NEET-UG Exam 2024 : नीट-यूजी रिजल्ट में संशोधन करने के बाद इसे एक बार रिलीज किया गया है, जिसके बाद स्टूडेंट्स को प्राप्त अंकों में बदलाव हुआ है.
20 July, 2024
NEET-UG Exam 2024 : नीट-यूजी एग्जाम में हरियाणा के एक सेंटर में 6 स्टूडेंट् को 720 में से 720 अंक प्राप्त हुए थे. इसके बाद एजेंसी पर कथित तौर पर आरोप लगने लगे कि परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. एक बार फिर नीट-यूजी एग्जाम रिजल्ट संशोधन किया गया है, जिसमें हरियाणा के किसी भी अभ्यर्थी को 682 नंबर से ज्यादा नहीं मिले हैं. ग्रेस पॉइंट देने के बाद अंकों में वृद्धि को लेकर स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद कोर्ट की तरफ से आदेश दिया गया और नंबर में संशोधन किया गया है.
हरियाणा में 13 अभ्यर्थियों के आए 600 से ज्यादा अंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को घोषित केंद्र और शहरवार परिणामों के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में हरदयाल पब्लिक स्कूल केंद्र के केवल 13 अभ्यर्थिओं ने 600 से अधिक अंक प्राप्त प्राप्त किए हैं. आपको बताते चलें कि नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एग्जाम के नतीजे 04 जून को घोषित किए गए.
एग्जाम देरी से शुरू होने पर मिले ग्रेस पॉइंट
NEET-UG Exam 2024 में 67 स्टूडेंट ने पूरे देश में 720 अंक प्राप्त किए, जिसमें हरियाणा के एक परीक्षा केंद्र में 6 स्टूडेंट्स भी शामिल थे. NTA ने मेघालय, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और चंडीगढ़ एग्जाम लेट शुरू होने से ग्रेस पॉइंट दिए. इसके बाद कई छात्र-छात्राओं के 720 नंबर आए.
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी किया ‘केजरीवाल की गारंटी’ कार्ड, यहां जानिये 5 बड़ी बातें