संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा- 2025 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की थी.
NEW DELHI: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा- 2025 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की थी. परिणाम UPSC की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है. इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पूरी तरह से अनंतिम है.
योग्य घोषित उम्मीदवारों को 21 और 22 जून-2025 को आयोजित होने वाली स्टेज-II यानि संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025 में उपस्थित होना आवश्यक है. योग्य उम्मीदवारों को खान मंत्रालय द्वारा 04 सितंबर, 2024 को भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग I – खंड 1 में जारी संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2025 के नियमों और आयोग द्वारा जारी परीक्षा नोटिस संख्या 01/2025-GEOL.का संदर्भ लेने की सलाह दी गई है, जो इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
उम्मीदवार सम्मिलित भू-वैज्ञानिक (प्रधान) परीक्षा, 2025 प्रारंभ होने से लगभग 01 सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से चरण-II के लिए अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि सम्मिलित भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 के अंक और कट-ऑफ अंक संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात अर्थात् सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2025 का अंतिम परिणाम घोषित होने के पश्चात आयोग की वेबसाइट अर्थात् https://www.upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे.
केंद्र व विषय में परिवर्तन संबंधी अनुरोध किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा स्वीकार
सम्मिलित भू-वैज्ञानिक (Main) परीक्षा, 2025 के लिए केंद्र व विषय में परिवर्तन संबंधी अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर भी बनाया गया है. उम्मीदवार अपनी परीक्षा व परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी व स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23388088,(011)-23385271/23381125/23098543 पर प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार usgeol-upsc[at]nic[dot]in पर भी अपना प्रतिनिधित्व मेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः UP: उत्तर प्रदेश पुलिस में बंपर भर्ती, दरोगा, सिपाही और जेल वार्डर के 28,138 पदों के लिए तैयारी शुरू