UGC-NET Cancelled : UGC NET 2024 की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है. इन्होंने सरकार से मांग की कि NTA जैसी संस्था को फौरन रद्द कर देना चाहिए.
20 June, 2024
UGC-NET Cancelled : शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को आयोजित हुई UGC NET 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. जिसके बाद से ही अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि, पेपर लीक जैसी घटनाएं देश में अब काफी आम होती जा रहीं हैं. छात्र महीनों से परीक्षा की तैयारी करते हैं और परीक्षा देने के बाद पता चलता है कि इसे रद्द कर दिया गया.
NTA की जगह नई संस्था बनाने की मांग
NEET UG का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि UGC NET परीक्षा में गड़बड़ी सामने आ गई है. ये एग्जाम भी NTA ने आयोजित कराया था. इस परीक्षा में शामिल छात्रों ने कहा कि सरकार को NTA जैसे संस्था को तुरंत रद्द कर देना चाहिए और एक नई संस्था बनानी चाहिए. उनका आरोप है कि देश भर में परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्था NTA छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कोटा की छात्रा ऋषिका ने कहा कि, ‘ये छात्रों के लिए टाइम और एनर्जी की बर्बादी है. हमारे लिए समय कीमती है और ये कदम पैसे की बर्बादी है. लगातार हो रहे ऐसे मामलों से हमारा भरोसा सरकार पर से खत्म होता जा रहा है’.
महीनों की मेहनत गई बेकार
छात्रों ने कहा कि ‘लगातार 6 महीने से तैयारी कर रहे थे. परीक्षा भी अच्छी हुई थी. हमारा समय और पैसा बर्बाद हो गया. सरकार को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और भविष्य में कोई परीक्षा लीक न हो इसका ख्याल रखना चाहिए’. NET एग्जाम में शामिल कोटा की एक छात्रा ने बताया कि पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने से वो डिप्रेशन में है. छात्रा ने ये भी कहा कि, ‘मैं एकदम अपने रास्ते से भटक चुकी हूं. ये जो पेपर लीक हो रहा है उससे मैं पिछड़ती जा रही हूं, एक तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि अगर आगे मेरे साथ ऐसा हुआ तो मेरा कितना समय और बर्बाद हो जाएगा.’
यह भी पढ़ें : Tamil Nadu में सबसे बड़ा शराब कांड, कल्लाकुरिची में 34 लोगों की मौत; 100 से ज्यादा की हालत गंभीर