Home Education UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, कैसे करें चेक ?

UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, कैसे करें चेक ?

by Rishi
0 comment
UPSC CSE 2024 Final Result

UPSC CSE 2024 Final Result: अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणामों को चेक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं परिणाम कैसे आसानी से एक क्लिक में देख सकते हैं.

UPSC CSE Final Result: संघ लोक सेवा आयोग की CSE परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. आखिरकार आयोग के द्वारा परिणामों को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणामों को चेक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं परिणाम कैसे आसानी से एक क्लिक में देख सकते हैं.

सेवाकुल पदअनारक्षित (UR)एससी (SC)एसटी (ST)ओबीसी (OBC)ईडब्ल्यूएस (EWS)
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)1807324135218
भारतीय पुलिस सेवा (IPS)1506023104215
भारतीय विदेश सेवा (IFS)552395135

टॉपर्स की लिस्ट..

रैंकनामशैक्षिक पृष्ठभूमिवैकल्पिक विषयउल्लेखनीय विवरण
1शक्ति दुबे (Shakti Dubey)बी.एससी. (बायोकेमिस्ट्री), इलाहाबाद विश्वविद्यालय; एम.एससी. (BHU)राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (PSIR)प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से. 2018 से UPSC की तैयारी। समय प्रबंधन और उत्तर लेखन पर जोर.
2हर्षिता गोयल (Harshita Goyal)बी.कॉम., एम.एस. सी, बारोदाराजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (PSIR)लगातार तैयारी और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ दूसरा स्थान.
3डोंगरे अर्चित पराग (Dongre Archit Parag)बी.टेक. (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स), VIT वेल्लोरदर्शनशास्त्र (Philosophy)तकनीकी पृष्ठभूमि से शानदार प्रदर्शन.
4शाह मार्गी चिराग (Shah Margi Chirag)बी.ई. (कंप्यूटर इंजीनियरिंग), गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटीजानकारी नहींगुजरात से. तकनीकी शिक्षा के साथ उत्कृष्ट रैंक.
  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद इसके होमपेज पर ‘UPSC Civil Services Final Result 2024’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नई फाइल ओपन होगी, जिसमें रोल नंबर की लिस्ट दी गई होगी.
  • इस लिस्ट में से अपना रोल नंबर ध्यानपूर्वक देखें.
  • इसके बाद फाइल को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें..‘संसद सर्वोच्च, सांसद तय करेंगे संविधान’, कोर्ट की भूमिका पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00