BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. BJP की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में शनिवार को ही जानकारी दी गई थी.
27 नेता हैं इस समिति के सदस्य
यहां पर बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम देती रही है. इसको तैयार करने के लिए BJP ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की थी. समिति ने कई बैठकों के बाद संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया था. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, किरण रिजिजू और अर्जुनराम मेघवाल के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कुल 27 नेता इस समिति के सदस्य हैं. सीतारमण इस समिति की संयोजक हैं.
7 चरणों में होंगे चुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत 543 में से 542 सीटों पर मतदान कुल 7 चरणों में होगा. दरअसल, आगामी 19 अप्रैल से एक जून के बीच 7 चरणों में होगी, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस समेत कई क्षेत्रीय दल भी जोरआजमाइश कर रहे हैं.