Congress Candiate List: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने गुजरात की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार घोषित किए हैं.
13 April, 2024
Congress Candiate List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार देर शाम को उम्मीदवारों की ताजा सूची जारी की है. इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. इस सूची के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकस सीट से कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया गया है, जबकि मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से पहले से ही इशारा किया जा चुका था कि मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह को ही टिकट दिया जाएगा.
शिमला से विनोद सुल्तानपुरी मैदान में
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की शिमला लोकसभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी (Vinod Sultanpuri) को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी इस बात की जानकारी दी है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया. वही, गुजरात में 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.
मंडी से पहले से ही चल रहा था विक्रमादित्य का नाम
इसके अलावा कांग्रेस की ओर से ओडिशा में 9 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कंगना के सामने कांग्रेस उनके बेटे विक्रमादित्य का नाम ही बना हुआ है. कांग्रेस सर्वे में भी लोक निर्माण मंत्री का नाम लिस्ट में सबसे आगे था.
चंडीगढ़ से मनीष तिवारी देंगे चुनौती
कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए जारी 16 उम्मीदवारों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का नाम भी शामिल है. कांग्रेस ने उन्हें चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उतारा है. इसके अलावा, गुजरात के मेहसाणा से रामजी ठाकोर के साथ अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मतसिंह पटेल को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा, राजकोट से परेश भाई धनानी और नवसारी से नईसाथ देसाई को टिकट मिला है. यहां से भाजपा उम्मीदवार ने 2019 के चुनाव में देश की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: Omar Abdullah ने कहा- अनुच्छेद 370 के लिए लड़ाई जारी रहेगी, सुप्रीम कोर्ट की मुहर के बाद खत्म नहीं होता मुद्दा