Dangerous Villain of South Movies: इन दिनों फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) के विलेन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन बनकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि, उनसे पहले भी साउथ में कई खतरनाक खलनायक हुए हैं.
30 March, 2024
Dangerous Villain of South Movies: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर काफी क्रेज है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया जिसके बाद से फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन का खतरनाक लुक वायरल हो रहा है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब साउथ स्टार्स ने विलेन बनकर लोगों को डराया है. आज हम आपके लिए साउथ के बेस्ट विलेंस की लिस्ट लेकर आए हैं.
Rana Daggubati राणा दुग्गुबाती
जब बात होती है विलेन की तो सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ को भला कौन भूल सकता है. राणा दग्गुबाती ने इस किरदार को बखूबी निभाया था. जितनी तारीफ प्रभास की हुई थी उतनी ही लाइमलाइट में राणा दग्गुबाती भी रहे.
Jagpati Babu जगपति बाबू
साउथ के सुपरस्टार जगपति बाबू ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल ही निभाया है. ‘वीरा राघव’, ‘राधे श्याम’ और ‘नेला टिकट’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने खलनायक अवतार से हर किसी का ध्यान खींचा.
Prakash Raj प्रकाश राज
प्रकाश राज साउथ फिल्मों के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ से लेकर अजय देवगन की ‘सिंघम’ तक में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है.
Nassar नास्सर
एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘भल्लालदेव’ के पिता की भूमिका में नजर आने वाले नास्सर का नाम भी साउथ के खतरनाक विलेंस में शामिल है. इस फिल्म में उनके नेगेटिव रोल को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के दोनों भागों में नास्सर ने अपना किरदार बखूबी निभाया.
यह भी पढ़ेंः Yeh Meri Family 3 Trailer: रिलीज हुआ ‘ये मेरी फैमिली 3’ का ट्रेलर, जानें कब और कैसे देख पाएंगे?