5 Expensive Web Shows On OTT: आज आपके लिए दुनिया की 5 सबसे महंगी वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. आप इन्हें कभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
20 March, 2025
5 Expensive Web Shows On OTT: महंगे वेब शो अब सिर्फ़ शानदार सीन्स की वजह से ही फैन्स के फेवरेट नहीं रह गए हैं. उनकी शानदार कहानी, कलाकारों का दमदार काम और मेकिंग का बेहतरीन तरीका लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. महाकाव्य से लेकर फिक्शन और एंटरटेनिंग ड्रामा सब कुछ ओटीटी पर मौजूद हैं. ये महंगे वेब शो अपने बडे सेट्स और एक्टर्स के शानदार काम के जरिए लोगों के दिलों पर सालों साल राज करते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए टॉप 5 सबसे महंगे वेब शोज की लिस्ट लेकर आए हैं. अगर आप अब तक इन्हें नहीं देख पाए हैं तो पहली फुर्सत मिलते ही इनका लुत्फ उठा लें.

सिटाडेल
300 मिलियन डॉलर यानी 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट के साथ सिटाडेल अब तक की सबसे महंगी ग्लोबल वेब सीरीज है. इस सीरीज में रिचर्ड मैडेन, प्रियंका चोपड़ा जोनस लीड रोल में है. भारत में सिटाडेल: हनी बनी और इटली में सिटाडेल: डायना इसी सीरीज का वर्जन है. आप इस सीरीज को कभी भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

हीरामंडी
हीरामंडी संजय लीला भंसाली की पहली और ग्रैंड इंडियन वेब सीरीज़ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मेकिंग में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा लगे. इसके साथ ही ये सबसे महंगी भारतीय वेब सीरीज़ में से एक है. हीरामंडी 1940 के दशक के दौरान लाहौर के फेमस रेड-लाइट एरिया में रहने वाली वेश्याओं की कहानी है. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीा शेख, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान, शेखर सुमन और शर्मिन सहगल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

स्ट्रेंजर थिंग्स
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इसकी कहानी 1980 के दशक में इंडियाना के हॉकिन्स नाम के छोटे से शहर में शुरू होती है. इस फिक्शन सीरीज के 4 सीजन सुपरहिट रहे हैं और अब लोगों को 5वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है. सीरीज के हर एपिसोड पर 30 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं. मिल्ली बॉबी ब्राउन, विनोना राइडर, डेविड हार्बर, फिन वोल्फहार्ड और फिन वोल्फहार्ड जैसे कलाकार इस सीरीज में लीड रोल निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2025: शाहरुख, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, विक्की-कैटरीना समेत ये फिल्मी सितारे मचाएंगे धमाल ?

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स
बढ़ती बुराई के दौर में सेट की गई वेब सीरीज़ रिंग्स की कहानी गैलाड्रियल पर बेस्ड है, जो एक एल्फ योद्धा है. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्सः द रिंग्स ऑफ पावर भी अब तक बनी सबसे महंगी वेब सीरीज़ में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका हर एपिसोड लगभग 58 मिलियन डॉलर और हर सीज़न 400 मिलियन में बनकर तैयार हुआ है. इस बजट के साथ, ये शो द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स ट्रायोलॉजी के कुल बजट को भी पार कर चुका है. आप इसे अमेजन प्राइम पर कभी भी देख सकते है.

हाउस ऑफ ड्रेगन
गेम ऑफ़ थ्रोन्स का प्रीक्वल हाउस ऑफ ड्रेगन हाउस टार्गेरियन के इतिहास की झलक दिखाता है. इसे गेम ऑफ़ थ्रोन्स की घटनाओं से लगभग 200 साल पहले सेट किया गया है. हर सीज़न लगभग 125-200 मिलियन के बजट के साथ, HBO के सबसे महंगे शो में से एक है. दिल को लुभाने वाले सीन, पोलिटिकल ड्रामा और आग उगलने वाले ड्रेगन आपको भी जरूर एंटरटे करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Chhaava ने छुड़ाए ‘द डिप्लोमैट’ के पसीने, कमाई ने तोड़ा शाहरूख की ‘जवान’ का रिकॉर्ड