Home Entertainment South Actor: साउथ के इन 4 बड़े स्टार्स का बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का

South Actor: साउथ के इन 4 बड़े स्टार्स का बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का

by Preeti Pal
0 comment
prabhas

South Star Flop in Bollywood: बॉलीवुड के कई स्टार्स साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, साउथ के एक्टर्स भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. हालांकि, उनमे से कई असफल रहे. यहां देखें उन एक्टर्स का नाम.

04 April, 2024

South Star Flop in Bollywood: दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई बॉलीवुड स्टार्स साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, बहुत से साउथ स्टार्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि, उनमें से ज्यादातर एक्टर्स हिंदी सिनेमा में अपनी जगह नहीं बना पाए. ऐसे में आज उन स्टार्स के बारे में जानते हैं जो साउथ में तो सुपरहिट हैं लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चला.

Prabhas

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बाहुबली स्टार प्रभास के बारे में. साउथ सुपस्टार प्रभास ने 2023 में हिंदी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘भगवान राम’ का रोल निभाया. 600 करोड़ के भारी बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की कोई भी फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.

Vikram

साउथ सुपरस्टार विक्रम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. वहीं, साल 2010 में विक्रम ने मणी रत्नम की बॉलीवुड फिल्म ‘रावण’ में काम किया. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी इस फिल्म में लीड रोल में थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल रही.

Ram Charan

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने फिल्म ‘जंजीर’ में बॉलीवुड में एंट्री की. साल ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी जिसमें प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त भी अहम भूमिका में थे. राम चरण की ये फिल्म अमिताभ बच्चन की क्लासिक मूवी ‘जंजीर’ (1973) का रीमेक थी, मगर इस मूवी को दर्शकों ने नकार दिया था.

Vijay Deverakonda

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. साउथ की इस फिल्म ने विजय देवराकोंडा को स्टार बना दिया. फिर साल 2022 में विजय ने ‘लाइगर’ फिल्म से बॉलीवुड पर छाने की कोशिश की जिसमें अनन्या पांडे भी लीड रोल में थीं. ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई.

Rana Duggubati

‘बाहुबली’ के ‘भल्लाल देव’ भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. राणा दग्गुबाती ने साल 2011 में फिल्म ‘दम मारो दम’ से हिंदी फिल्मों में एंट्री मारी थी. इस फिल्म में बिपाशा बसु, प्रतीक बब्बर और अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में थे. हालांकि, फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई.

यह भी पढ़ेंः Boney Kapoor ने क्यों कहा, कोई भी सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की गारंटी नहीं दे सकता

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00