A R Rahman: भारत के सबसे पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों अपने तलाक की वजह से चर्चा में हैं. इस बीच उनके साथ एक और उपलब्धि लग गई है.
22 November, 2024
A R Rahman: भारत के सबसे महंगे और पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को दुनियाभर में लोग जानते हैं. वैसे पिछले कुछ दिनों से एआर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, शादी के 29 साल बाद वो अपनी पत्नी सायरा बानू से तलाक ले रहे हैं. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए ये खबर खुद ही दी है. हालांकि, इस बीच एआर रहमान ने अपने नाम एक और अवॉर्ड कर लिया है. उन्होंने हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड्स 2024 में मलयालम फिल्म ‘द गोट लाइफ’ के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए ट्रॉफी जीती है.
रहमान के नाम एक और पुरस्कार
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने बुधवार को लॉस एंजिल्स के एवलॉन थिएटर में आयोजित एक समारोह में स्वतंत्र फिल्म के लिए पुरस्कार जीता. आपको बता दें तमिल फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ के लिए रहमान को ये अवॉर्ड दिया गया है. फिल्म के डायरेक्टर ब्लेसी ने समारोह में रहमान की तरफ से पुरस्कार प्राप्त किया.
यह भी पढ़ेंः 35 साल पहले ऐसा क्या हुआ, जो AR Rahman बनें हिंदू से मुसलमान
रहमान ने जताया आभार
एआर रहमान ने एक वीडियो मैसेज में कहा- ‘विदेशी भाषा की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ के लिए बेस्ट स्कोर के लिए पुरस्कार प्राप्त करना एक अविश्वसनीय सम्मान है. मैं इसके लिए हॉलीवुड म्यूजिक एंड मीडिया अवार्ड्स का बहुत आभारी हूं.’ आपको बता दें कि सुकुमारन स्टारर ‘द गोट लाइफ’, बेन्यामिन के 2008 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास ‘आदुजीविथम’ पर बेस्ड है.
यहां हार गए एआर रहमान
वैसे एआर रहमान को जितिन राज की तरफ से प्रस्तुत ट्रैक ‘पेरियॉन’ के लिए ‘सॉन्ग-फीचर फिल्म’ कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया था. हालांकि, वो इस कैटेगरी में एचईआर के ‘द सिक्स ट्रिपल एट’ से उनके ट्रैक ‘द जर्नी’ से हार गए.
यह भी पढ़ेंःCM योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, क्या UP में भी टैक्स फ्री होगी विक्रांत मैसी की फिल्म?