Actress Who Played Villian Role: फिल्मों में विलेन और सीरियल किलर का किरदार ज्यादातर मेल एक्टर्स को ही निभाते हुए देखा जाता है लेकिन ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.
Actress Who Played Villian Role: कोई फिल्म हो, सीरियल हो या वेब शो इनमें हीरो, हीरोइन और विलेन के किरदार जरूर शामिल किए जाते हैं. लेकिन फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ही विलेन हो ये बहुत कम देखने को मिलता है. हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें तमाम एक्ट्रेसेस ने विलेन की भूमिका निभाई और सभी के होश उड़ा दिए. अपने किरदारों से उन्होंने फैंस का दिल जीता. हालांकि आपने अक्सर विलेन के किरदार में हमें मेल ही नजर आते हैं लेकिन आज आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने कुछ फिल्मों में अपने निगेटिव किरदारों से सभी के होश उड़ा दिए थे.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका बॉलीवुड हॉलीवुड में आज अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कई नेगेटिव किरदार को अदा किए थे. फिल्म ‘एतराज’ में प्रियंका ने निगेटिव रोल निभाया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी. बता दें कि उन्हें इस मूवी के लिए एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. साथ ही प्रियंका ने फिल्म ‘7 खून माफ’ में भी निगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था.

काजोल
एक्ट्रेस जब भी निगेटिव किरदार में नजर आईं वो हर जगह छा गई. काजोल ने फिल्म ‘गुप्त’ में निगेटिव रोल प्ले किया था और इस फिल्म में एक वन साइडर प्रेमिका के रूप में काजोल ने फैंस को हैरान कर दिया था. इससे पहले कोई नहीं जानता था कि निगेटिव रोल में भी काजोल ऐसी दमदार एक्टिंग कर सकती हैं.
इसके लिए काजोल को कई बड़े अवॉर्ड भी मिले हैं.

ऐश्वर्या राय
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय को निगेटिव रोल में देखना फैंस के लिए भी काफी हैरान कर देने वाला था. एक्ट्रेस को विलेन के रूप में स्वीकारना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल है. लेकिन जब पहली बार फिल्म ‘ख़ाकी’ में ऐश्वर्या निगेटिव रोल में नजर आई तो उन्हें देख सभी दंग रह गए थे. इसके बाद वह ‘धूम’ में भी निगेटिव रोल में नजर आईं जिसके बाद तो लोगों ने खूब तारीफें की.

बिपाशा बसु
भले ही बिपाशा बसु आज बड़े पर्दे से गायब हो गई हैं लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई बार विलेन की भूमिका निभाई है. बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ में भी बिपाशा ने निगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था. जिसके बाद साल 2009 में ‘राज 3’ में भी उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. जब निगेटिव रोल में बिपाशा को देखा गया तो हर कोई उनपर दिल हार बैठा. एक्ट्रेस ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया और सभी का दिल जीता.

विद्या बालन
विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर, भूल भुलैया जैसी फिल्मों से हर किसी को दीवाना बना दिया था. अब रोल चाहे हीरोइन का हो या विलेन का उन्होंने बखूबी निभाया है. हसीना ने साल 2010 में अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘इश्किया’ में निगेटिव किरदार निभाया था और इस फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड मिला था.
यह भी पढ़ें: Mugdha Chaphekar & Ravish Desai Divorce: युजवेंद्र और धनश्री के बाद टीवी के इस पॉपुलर का हुआ तलाक