Kesari 2 Release Date: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ लेकर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है.
21 March, 2025
Kesari 2 Release Date: अक्षय कुमार साल 2019 में रिलीज हुई अपनी हिट फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. 57 साल के सुपरस्टार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म का टीजर कब रिलीज हो रहा है. कुल मिलाकर ‘छावा’ के बाद अब दर्शक एक और ऐतिहासिक फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाएं.
कब रिलीज होगी केसरी 2
अक्षय कुमार ने ‘केसरी 2’ का मोशन पोस्टर शेयर किया जिस पर लिखा है- ‘साहस में रंगी क्रांति’. इसके साथ ही खिलाड़ी ने कैप्शन लिखा- ‘कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती’. आपको बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा ये फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंःये रिश्ता क्या कहलाता है में संजय करेगा रूही की सरोगेसी का खुलासा, अभीरा-अरमान क्यों बने बंजारे ?
केसरी 2 की कहानी
करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बन रही ‘केसरी 2’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तले बनाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केसरी 2’ की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड होगी. वहीं, बात करें साल 2019 में रिलीज हुई ‘केसरी’ के बारे में तो ये साल 1897 में अफगान आदिवासियों और ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के बीच की लड़ाई पर बेस्ड थी. उस वक्त सारागढ़ी में तैनात मुट्ठी भर सिख सिपाहियों ने अफगानियों को उनकी नानी याद दिला दी थी. उस फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी थीं.
यह भी पढ़ेंः अंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर चौधरी के साथ ब्रेकअप को किया कंफर्म ? रूमर्स के बीच उठाया ये बड़ा कदम