Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 12 साल हो चुके हैं. उनका अब तक का सफर बहुत ही खूबसूरत रहा. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में खास बातें…
14 March 2024
Alia Bhatt Birthday Special: आलिया भट्ट ने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में आलिया ने ‘शनाया सिंघानिया’ का किरदार निभाया. हालांकि, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ की ‘शनाया’ को कई लोगों ने संजीदगी से नहीं लिया, लेकिन फिर आया साल 2014 जिसमें आलिया की फिल्म रिलीज़ हुई ‘हाइवे.’ इसमें आलिया ने एक अमीर परिवार की लाडली बेटी ‘वीरां’ का रोल निभाया जिसका अपहरण हो जाता है.
खुद को किया साबित
फिल्म ‘हाइवे’ में आलिया भट्ट का काम दर्शकों को बेहद पसंद आया। दो साल में ही एक्ट्रेस ने ‘शनाया’ से ‘वीरां’ तक का शानदार सफर तय किया और एक अच्छी एक्ट्रेस के तौर पर खुद को साबित किया। आज आलिया का नाम भारत की टॉप हीरोइनों में शामिल है. ‘हाइवे’ के बाद उन्होंने ‘डियर ज़िंदगी’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘2 स्टेट्स’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘राज़ी’, ‘RRR’,’गंगुबाई काठियावाडी’, ‘गली ब्यॉय’, ‘ब्रह्मांस्त्र’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
बिजनेस वुमन भी हैं आलिया
फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के साथ आलिया भट्ट प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के हिस्से में अब तक 4 फ़िल्मफेयर अवॉर्ड आ चुके हैं. इसके अलावा उनका एक क्लोदिंग ब्रान्ड भी है. कुल मिलाकर आलिया एक एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिज़नेस वुमन हैं. वहीं, बात करें आलिया भट्ट की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी. पिछले साल नवंबर के महीने में दोनों ने अपनी बेटी ‘राहा’ का दुनिया में स्वागत किया.
ब्रान्ड आलिया
आलिया भट्ट सिर्फ एक्टिंग में ही अच्छी नहीं हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर उनका नाम बिकता है. यही वजह है कि आलिया की ज्यादातर फिल्मों ने अच्छी कमाई की है. आलिया अपने आपमें एक ब्रान्ड बन चुकी हैं. वो फ्लिपकार्ट, मेक माई ट्रिप, लक्स और मान्यवर जैसे कई बड़े ब्रान्ड्स का चेहरा हैं.
यह भी पढ़ेंः New OTT Release: वीकेंड पर घर बैठे देखें ये शो, 15 मार्च को ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज़