Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने हाल ही में अपने फैन्स से अपील की है कि वो संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा ना लें.
23 December, 2024
Allu Arjun: तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने फैन्स से अपील की है कि वे संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उनके खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें. आपको बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक 35 साल की महिला की मौत हो गई. साथ ही उसका 8 साल का बेटा घायल हो गया. उस वक्त हजारों फैन्स अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर पर पहुंचे थे. अचानक अल्लू अर्जुन के वहां पहुंचने से फैन्स में भगदड़ मच गई. लोग एक्टर को देखने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे.
सरकार ने लगाया आरोप
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद वो फिल्म की स्क्रीनिंग पर थिएटर गए. हालांकि, इस आरोप से अल्लू अर्जुन ने साफ इन्कार किया. इसके बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से सावधानी बरतने की बात कही.
अल्लू अर्जुन ने किया पोस्ट
अल्लू अर्जुन ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- ‘मैं अपने सभी फैन्स से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें’. एक्टर ने आगे लिखा- ‘अगर मेरा फैन बनकर फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल के साथ कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह के पोस्ट से न जुड़ें’.
यह भी पढ़ेंःChristmas Release: बीते 15 सालों में इन स्टार्स के लिए लकी रहा क्रिसमस, Aamir Khan पर सबसे ज्यादा बरसे नोट
जेल में रह चुके हैं अल्लू
4 दिसंबर को भगदड़ में घायल हुए बच्चे का प्राइवेट सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि संध्या थिएटर में हुई घटना के बाद, हैदराबाद की पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई FIR के आधार पर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर के मैनेजर के खिलाफ भी महिला के घरवालों ने शिकायत दर्ज करवाई थी. 13 दिसंबर को पुलिस ने महिला की मौत के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी. इसके बाद भी पुष्पा स्टार को एक रात जेल में बितानी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः Year-Ender 2024: अदिता राव हैदरी और Sonakshi Sinha के अलावा 2024 में शादी के बंधन में बंधे ये सेलेब्रिटीज