31 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘अमरन’ को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. कमाई के मामले में ये फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को घेरे में लेती दिख रही है.
‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी मल्टीस्टारर बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लड़ती रहीं और इसी बीच एक मूवी ने कमाल कर दिया. 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ फिल्म ‘अमरन’ चुपके से आई और 200 करोड़ की कमाई कर गई. इस फि्ल्म में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवि लीड रोल में हैं. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 26वें दिन फिल्म ने 1 करोड़ रुपयों की कमाई की है. इसके बाद ‘अमरन’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 208.50 करोड़ रुपयों का हो गया है और अभी भी फिल्म का जादू दर्शकों के बीच बना हुआ है.
फिल्म ‘अमरन’
दीपावली पर सिनेमाघरों में रीलिज हुई 2 बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि, उस दौरान मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ में जमकर टक्कर देखने को मिली. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन इस बीच एक और फिल्म है जो दर्शकों के दिल और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ रही है. साउथ की फिल्म ‘अमरन’ ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म की लोगों ने जमकर तारीफ की और आईएमडीबी पर इसे 8.5 रेटिंग मिली है.
‘सिंघम अगेन’-‘भूल भुलैया 3’ के बीच टक्कर
1 नवंबर को सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई थी. रिलीज होने के पहले दोनों ही फिल्मों ने खूब सुर्खियों बटोंरी. हालांकि दोनों फिल्मों ने एक साथ ही शुरूआत की थी पर कमाई के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने बाजी मार ली. जहां एक तरफ ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 241.52 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरी तरफ ‘भूल भुलैया 3’ ने 250 करोड़ की कमाई कर ली है.