15 February 2024
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पास इस समय 2 बड़ी फिल्में हैं। इनमें से एक को आमिर प्रोड्यूस कर रहे हैं तो दूसरी में एक्टिंग। उनकी पिछली रिलीज़ ‘लाल सिंह चड्ढा’ बुरी तरह फ्लॉप हुई। ये फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई थी जिसके बाद आमिर खान ने काम से ब्रेक लिया। साल 2023 में जहां शाहरुख खान और सलमान खान ने खूब गर्दा उड़ाया तो वहीं आमिर खान के फैंस उनकी फिल्म का इंतज़ार करते रहे। हालांकि, आमिर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए अब दर्शकों को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा।
इस फिल्म से होगी वापसी
आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ साल 2007 में रिलीज़ हुई थी। अब आमिर इसी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका नाम होगा ‘सितारे ज़मीन पर।’ हालांकि, दोनों फिल्मों की कहानी अलग होगी। आमिर की ‘सितारे ज़मीन पर’ लोगों को हंसाने वाली है। इस फिल्म को लेकर आमिर ने शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं, इस साल क्रिसमस के मौके पर फिल्म रिलीज़ करने की प्लानिंग चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर के साथ इस पिक्चर में जेनेलिया डिसूसा काम करने वाली हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
सनी संग लाएंगे ‘लाहौर 1947’
आमिर खान ‘लाहौर 1947’ नाम की फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नज़र आएंगे। प्रीति ज़िंटा भी ‘लाहौर 1947’ का हिस्सा हैं। इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये पहली बार होगा जब किसी प्रोजेक्ट पर आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी एक साथ काम कर रहे हैं।
6 सालों से नहीं दी हिट
अपकमिंग फिल्मों को हिट कराने के लिए आमिर खान को स्ट्रेटर्जी तैयार करनी होगी। उनकी ‘लाल सिंह चड्ढा’ बुरी तरह फ्लॉप हुई, लेकिन मामला सिर्फ एक पिक्चर फ्लॉप होने का नहीं है। दरअसल, आमिर ने लगभग 6 सालों से कोई हिट नहीं दी है। 2017 में आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ आई थी। 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भौकाल काटते हुए दुनियाभर में 858 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिर 2018 में आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ आई। 220 करोड़ की इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में थे। लेकिन पिक्चर 322 करोड़ कमाकर ही ठंडी पड़ गई। फिर लगभग 4 साल बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज़ हुई जिसका अंज़ाम हर किसी की सोच से परे था। ऐसे में उनकी आने वाली फिल्मों का हिट होना आमिर के करियर के लिए काफी ज़रूरी है।