Home Entertainment Bollywood or Politics: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने जब लड़ा चुनाव, एक ही बार में जय-वीरू का हो गया राजनीति से मोह भंग

Bollywood or Politics: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने जब लड़ा चुनाव, एक ही बार में जय-वीरू का हो गया राजनीति से मोह भंग

by Preeti Pal
0 comment
AMITABH

Amitabh-Dharmendra: लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत बस होने ही वाली है. ऐसे में हर जगह इलेक्शन की ही बातें हो रही हैं. वहीं, हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी कई बार राजनीति में हिस्सा ले चुके हैं. इनमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

14 March 2024

Amitabh-Dharmendra in Politics: इन दिनों हर किसी की जुबान पर लोकसभा चुनावों की ही बात है. इस बार कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इसे लेकर पूरे भारत में चर्चा है. ऐमे में हमारा बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहता. कह सकते हैं कि बॉलीवुड और राजनीति का पुराना नाता है. कई बार बॉलीवुड स्टार्स ने राजनीति में हिस्सा लिया है. इन्हीं में से दो बड़े नाम हैं- अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र. इन दोनों ने ही चुनाव लड़ा और जीता भी, लेकिन राजनीति दोनों को ही रास नहीं आई.

Bollywood or Politics अमिताभ ने दिया गांधी परिवार का साथ

साल 1984 की बात है जब बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने फिल्मों से ब्रेक लेकर राजनीति में कदम रखा. उन्होंने राजीव गांधी से अपनी दोस्ती के चलते इलाहाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. अमिताभ ने हेमवती नंदन बहुगुणा को उस वक्त भारी मतों से हराया था. हालांकि, शानदार जीत के बाद भी अमिताभ ने इसके बाद राजनीति में कभी भाग नहीं लिया. अमिताभ ने पूरी तरह से अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया। वहीं, उनकी पत्नी जया बच्चन साल 2004 से अब तक समाजवादी पार्टी से सांसद हैं।

Bollywood or Politics जब धर्मेंद्र ने लड़ा था चुनाव

धर्मेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से साल 2004 में राजस्थान के बीकानेर से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. हालांकि, इन 5 सालों में ही धर्मेंद्र का राजनीति से जी भर गया. राजनीति में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘वो 5 साल मेरी जिंदगी के बहुत ही मुश्किल बीते. मैंने जिस दिन राजनीति में आने के लिए हां कहा था, उस दिन मैंने अपना सिर शीशे में मार दिया था।’ खैर, धर्मेंद्र की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी पॉलिटिक्स में सक्रिय हैं. बीजेपी के टिकट पर हेमा मथुरा (यूपी) से 2014 और 2019 का चुनाव जीत चुकी हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में भी मथुरा सीट से भाजपा की प्रत्याशी हैं.

यह भी पढ़ेंः Sara Ali Khan: सोशल मीडिया पर छा गया सारा अली खान का देसी अवतार, देखें तस्वीरें

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00