29 February 2024
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन्स में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरूआत 1 मार्च से हो जाएगी। वहीं, अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत अन्न सेवा के साथ हो चुकी है। हाल ही में जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में अंबानी परिवार ने गांव वालों को खाना खिलाया। इस मौके पर मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट भी गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसती नज़र आईं। इस अवसर पर राधिका मर्चेंट के माता-पिता और नानी ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया।
हज़ारों लोगों को खिलाया खाना
इस अन्न सेवा में अंबानी परिवार ने करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन खिलाया। दरअसल, बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट्स से पहले अंबानी परिवार स्थानीय लोगों का आशीर्वाद लेना चाहते थे। इसी वजह से इस अन्न सेवा का आयोजन किया गया। खाने के बाद वहां उपस्थित लोगों ने ट्रडिशनल फोक म्यूज़िक का आनंद भी उठाया। यहां पर फेमस गुजराती सिंगर कीर्तिदान गढ़वी ने अपने गानों से समां बांधा।
पुरानी परंपरा
अन्न सेवा की परंपरा अंबानी परिवार में पुराने वक्त से चली आ रही है। अंबानी फैमिली परिवारिक शुभ अवसरों पर अन्न सेवा का आयोजन करती रही है। कोरोना महामारी के दौरान भी नीता अंबानी ने बहुत बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था।