IIFA Awards 2024: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के बाद अब अनन्या पांडे का नाम भी इस साल IIFA अवॉर्ड्स में परफॉर्म करने वाले स्टार्स में शामिल हो गया है.
14 September, 2024
IIFA Awards 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) को लेकर चर्चा में हैं. यह उनकी पहली वेब सीरीज है जो अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं, अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम IIFA अवॉर्ड 2024 से भी जुड़ गया है. दरअसल, अनन्या इस साल अबू धाबी में होने वाले IIFA Awards 2024 में परफॉर्म करने वाली हैं. उनके अलावा बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भी इस बार IIFA अवॉर्ड में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
कब होगा IIFA ?
आपको बता दें कि अबू धाबी में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड 2024 यानी IIFA को शाहरुख खान (Shahrukh Khan), विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करने वाले हैं. 27 से 29 सितंबर तक चलने वाला यह समारोह लगातार तीसरे तीसरे साल अबू धाबी के यास आइलैंड पर होने वाला है. इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अभिषेक बनर्जी IIFA रॉक्स 2024 को होस्ट करेंगे.
इन स्टार्स का भी छाएगा जादू
रेखा और अनन्या पांडे के अलावा IIFA अवॉर्ड 2024 में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी परफॉर्म करने वाले हैं. इसके अलावा बात करें अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के बारे में तो इसे कॉलिन डी’कुन्हा (Collin D’Cunha) ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर हैं करण जौहर. अगली बार अनन्या विक्रमादित्य मोटवानी की साइबर-थ्रिलर फिल्म ‘CTRL’ में दिखाई देंगी जो अगले साल रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः Yudhra: पहली बार सोलो हीरो बनकर आ रहे हैं सिद्धांत चतुर्वेदी, जानें कब देख पाएंगे धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘युधरा’