Gadar: Ek Prem Katha: ‘गदर: एक प्रेम कथा’ फिल्म में फेमस हैंडपंप वाले सीन पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है.
Anil Sharma On Movie Gadar: बॉलीवुड की ब्लॉकब्लास्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में फेमस हैंडपंप वाले सीन ने लोगों के दिल और दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ी है. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में ये सीन सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. अब इसी सीन के बारे में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और कहा कि कुछ लोग इस सीन को नकली बता रहे थे. साथ ही फिल्म की टीम भी इस सीन के खिलाफ खड़ी थी. इसके चलते 2 घंटे तक शूटिंग भी रोक दी गई थी.
हालांकि, अनिल शर्मा को यकीन था कि ये सीन निश्चित रूप से सीटी बजाने लायक है. अनिल के मुताबिक, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ को देखने के लिए यह सीन भीड़ को आकर्षित करेगा और वो सही साबित हुआ. अनिल शर्मा ने न्यूज ऐजेंसी PTI से खास बातचीत में कहा कि ‘गदर’ जैसी रियलिस्टिक फिल्म में कमर्शियल सीन न डालें.
सीन के पीछे का क्या था आईडिया ?
हैंडपंप वाले सीन के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि फिल्म में सनी देओल का किरदार ‘तारा सिंह’
का गुस्सा दिखाने के लिए उन्हें लगा कि हैंडपंप उखाड़ने का सीन परफेक्ट था. उनकी मानें तो जब इंसान गुस्से में होता है तो अपने पास मौजूद चीजों को तहस-नहस करने की ताकत रखता है. इसी सोच के साथ उन्होंने इस सीन को फिल्म में जोड़ा. अब यह सीन दर्शकों के लिए किसी यादगार पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया है.
नए प्रोजेक्ट पर दिया जोर
अनिल शर्मा मथुरा से हैं और अक्सर अपनी कहानियों में हिंदू धर्म ग्रंथों का संदर्भ लेते हैं. ‘गदर’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी कहानी को मैंने रामायण के रूप में देखा. वहीं, अनिल शर्मा अब अपने बेटे और नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘वनवास’ लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर भी अनिल को भरोसा है कि ‘वनवास’ दर्शकों को उसी तरह जोड़ेगी, जिस तरह ‘गदर टू’ ने जोड़ा था.
गदर 2 को लेकर लोगों का विरोध
अनिल कहा कि जब मैंने फिल्म ‘गदर 2’ का एलान किया था, तब लोगों का कहना था कि अनिल शर्मा खत्म हो गए हैं. सनी देओल खत्म हो गए हैं. हम एक क्लासिक फिल्म को बर्बाद कर रहे हैं. मजेदार बात यह है कि साल 2001 में कई लोगों ने हमारी फिल्म को ‘गटर: एक प्रेम कथा’ कहा था और अब ये क्लासिक फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 ने ओपनिंग वीकेंड में पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, यहां जानें टोटल कमाई