Re-release Movie: अनुराग कश्यप की कल्ट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है.
28 August, 2024
Re-release Movie: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को रिलीज हुए लगभग 12 साल बीत चुके हैं. सालों बाद भी इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. अब दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों में इस फिल्म का आनंद ले पाएंगे. दरअसल, हाल ही में अनुराग कश्यप ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने की घोषणा की है.
कब रिलीज होगी फिल्म
दो पार्ट वाली क्लासिक फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. आपको बता दें कि साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे. मनोज के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और जयदीप अहलावत भी इस फिल्म का अहम हिस्सा थे. क्रिटिक्स ने भी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की काफी तारीफ की थी. दूसरी तरफ फिल्म को कमर्शियल सक्सेस भी मिली.
5 सितंबर पर देख पाएंगे फिल्म
फिल्म मेकर की तरफ से शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ 30 अगस्त से पांच सितंबर तक सिनेमाघरों में देखने के लिए उपलब्ध होगी. वहीं, फिल्म देखने के लिए दर्शक मिराज सिनेमा की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक करा सकते हैं.
फिल्म की कहानी
अब बात करें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की कहानी के बारे में तो यह झारखंड के धनबाद के पास एक छोटे से शहर वासेपुर की कहानी है. इसमें क्राइम, जबरन वसूली और मर्डर में उलझे एक परिवार की तीन पीढ़ियों में फैले कोयला माफिया की कहानी दिखाई गई है. अनुराग कश्यप जीशान कादरी ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है. पहला भाग 22 जून, 2012 को रिलीज़ हुआ था और दूसरा 8 अगस्त, 2012 को. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का साउंडट्रैक स्नेहा खानवलकर और पीयूष मिश्रा ने कंपोज किया था और गाने पीयूष मिश्रा और वरुण ग्रोवर ने लिखे थे. इस फिल्म को साल 2012 के कान्स डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में भी प्रदर्शित किया गया था. आपको बता दें कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ इस उपलब्धि को हासिल करने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म है.
यह भी पढ़ेंः Stree 2 ने दुनियाभर में कैसे मचाया भौकाल, जानें श्रद्धा कपूर की फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के 5 बड़े कारण