Awarapan 2: इमरान हाशमी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी 17 साल पुरानी हिट फिल्म का सीक्वल अनाउंस किया है.
24 March, 2025
Awarapan 2: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन आज भी उनकी मूवीज के गाने लोगों के फेवरेट हैं. शायद ही उनकी कोई फिल्म होगी जिसके गाने सुपरहिट ना हुए हों. उन्हीं में से एक है ‘आवारापन’, जिसका अब सीक्वल बन रहा है. आज अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर इमरान ने ‘आवारापन 2’ की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. यानी बर्थडे इमरान का और तोहफा उनके फैन्स के लिए.
कब रिलीज होगी आवारापन 2?
इमरान हाशमी स्टारर ‘आवारापन 2’ इस साल नहीं बल्कि अगले साल रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट है 3 अप्रैल, 2026. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के टीजर के साथ उसकी रिलीज डेट अनाउंस की है. हालांकि, अभी तक ‘आवारापन 2’ की बाकी स्टारकास्ट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इमरान की ‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रेया सरन लीड रोल में थीं. इस खूबसूरत लव स्टोरी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की रिलीज को 17 साल पूरे हो चुके हैं. हालांकि, अब भी ‘आवारापन’ के गाने लोगों को खूब भाते हैं.
यह भी पढ़ेंः बहुरानी को दें खूबसूरत जामदानी साड़ियां, सास के आगे पीछे डोलेगी नई नवेली दुल्हन और तारीफ करेगी जमकर
अपकमिंग फिल्में
सीरियल किसर इमरान हाशमी हाल ही में वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में दिखाई दिए थे. इसमें उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, मौनी रॉय और महिमा मकवाना जैसे कलाकार भी लीड रोल में थे. अब बात करें इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की तो ‘आवारापन 2’ के अलावा वो ‘गुडाचारी 2’ जैसी फिल्म में इसी साल दिखाई देंगे. साथ ही उनके पास ‘OG- ओरिजिनल गैंगस्टर’ नाम की एक तेलुगु फिल्म भी है जो इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः लापता लेडीज की ‘जया’ ने अपने साड़ी लुक से जीता फैन्स का दिल, इस वेडिंग सीजन आप भी ऐसी साड़ियां पहनकर इतराएं खूब