Salman Khan: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) के विधायक आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार से मुलाकात की.
08 April, 2024
Salman Khan: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के विधायक आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan)और उनके परिवार से मुलाकात की. शेलार ने स्वास्थ्य देखभाल और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अभिनेता और उनकी परिवार की तरफ से किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सलमान खान और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरे शेयर की.
शेलार ने की तारीफ
शेलार ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया-‘दोपहर के भोजन पर सलीम खान, हेलेन, सलमान खान और परिवार से मिलकर खुशी हुई. हमनें स्वास्थ्य देखभाल और जरूरतमंदों की सहायता के क्षेत्र में उनके तरफ से किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर चर्चा की. सलीम जी ने इसे शुरू किया था और दो दशकों से पूरी ईमानदारी के साथ ये सामाजिक कार्य अब भी जारी है.’
इन फिल्मों में आएंगे नजर
आपको बता दें कि मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं. इसके बाद महाराष्ट्र 48 सीटों के साथ दूसरे नंबर है. इसके अलावा बात करें सुपरस्टार सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो जल्द ही वो करण जौहर की फिल्म द बुल में (The Bull) दिखाई देंगे. ये फिल्म साल 1988 में मालदीव में हुए आतंकी हमले पर बेस्ड होगी. इसके अलावा सलमान के पास इस वक्त नवो एंट्री 2, प्रेम की शादी, किक 2 और टाइगर वर्सेज पठान जैसी फिल्में भी हैं. हालांकि, इन फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर अभी मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन फैन्स सलमान को पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, वहीं, उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. कैटरीना कैफ और सलमान खान की हिट जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ाने में मददगार साबित नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ेंः Crew 100cr Club: रिलीज के नौ दिन बाद ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘क्रू’