Bollywood Celebs On Pahalgam Terrorist Attack: अक्षय कुमार ने सबसे पहले इस हमले की निंदा की, उन्होंने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से स्तब्ध हूं.
Bollywood Celebs On Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में पहलगाम की बैसारण घाटी में जिस तरह से आतंकियों ने कायरतापूर्ण तरीके से निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया है उससे हर कोई सदमे में हैं. जिन परिवारों ने अपने लोग खोए हैं उनके सीने में एक चुभन है कि जितनी जल्दी हो सके इस हमले का बदला लिया जाए. इस घटना में करीब 26 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक स्थानीय निवासी और 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी गुट TRF ने ली है. इस घटना पर बॉलीवुड़ का कई सितारों ने गुस्सा और शोक जाहिर किया है.
अक्षय कुमार ने सबसे पहले इस हमले की निंदा की, उन्होंने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से स्तब्ध हूं. मासूम लोगों को इस तरह मारना सरासर बुराई है. पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.”
सलमान खान ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की और लिखा, “कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.”
वहीं, संजय दत्त ने गुस्से में कहा, “उन्होंने हमारे लोगों को मार डाला. इसे माफ नहीं किया जा सकता. मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध करता हूं कि इन आतंकियों को करारा जवाब दिया जाए.”
शाहरुख खान ने भी दुख जताते हुए कहा, “पहलगाम में हुई इस हिंसा से दुख और गुस्सा दोनों हैं. हमें एकजुट होकर इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़नी होगी.”
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल टूट गया है. जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना.”

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसे “कायराना हरकत” बताते हुए सेना पर भरोसा जताया और कहा, “मुझे हमारी सेना पर पूरा भरोसा है, वे जरूर इंसाफ करेंगे.”
अनुष्का शर्मा ने कहा, “यह कभी नहीं भूलने वाला जघन्य हमला है. पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना.”

अनुपम खेर ने भावुक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “पहलगाम में हिंदुओं के साथ जो नरसंहार हुआ, उससे गुस्से की कोई सीमा नहीं है. मैं अमित शाह और मोदी जी से हाथ जोड़कर कहता हूं कि आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएं कि सात जन्म तक वे ऐसी हरकत न कर सकें.”
रवीना टंडन ने गुस्से में लिखा, “शॉक्ड और गुस्से में हूं. हमें छोटी-मोटी लड़ाइयां छोड़कर असली दुश्मन को पहचानना होगा.” विक्की कौशल ने कहा, “पहलगाम में इस अमानवीय आतंकी कृत्य से परिवारों को जो दर्द हुआ, उसकी कल्पना नहीं कर सकता. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं.”
ये भी पढ़ें..पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह पर बड़ा खुलासा, जानिए इसकी पूरी कुंडली?