Neha Kakkar : बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. इसे लेकर उनके बचाव में उनके भाई टोनी कक्कड़ आ गए हैं.
Neha Kakkar : फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ हाल में अपने मेलबर्न में हुए कॉन्सर्ट में भी रो पड़ीं. इसकी वजह लोगों का गुस्सा था. दरअसल नेहा मेलबर्न में कॉन्सर्ट होने वाला था लेकिन वह वहां पर समय से 3 घंटे देरी से पहुंची जिसकी वजह से लोग नाराज हो गए और उन्हें वापस जाने की अपील करने लगे. इस बीच अपनी बहन को रोता देख भाई टोनी कक्कड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने जनता से सवाल पूछ लिया और बहन के देर से आने का ठीकरा किसी और के सिर पर फोड़ दिया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछा सवाल
टोनी कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लोगों से सवाल पूछा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक सवाल है. किसी के लिए नहीं है… बस एक सवाल है… हाइपोथेटिकल. मान लो कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया. आपके सारे अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी ली- होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट. इमेजिन करिए कि आप आते हैं और कुछ भी बुक नहीं पाते हैं. एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं और ना ही टिकट. इस हालात में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे?

फैन्स ने दी प्रतिक्रिया
नेहा का रोता हुआ वीडियो बड़ी तचेजी से वायरल हो रहे है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नेहा रो रही हैं और कुछ फैन्स को उनके प्रति नाराजगी जाहिर करते सुना जा सकता है. शो में देरी से आने पर एक फैन ने कहा कि यह भारत नहीं हैं, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं. वहीं दूसरे ने चिल्लाया कि वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो. इसी पर एक अन्य फैंस ने कहा कि यह इंडियन ऑयडल नहीं हैं, जहां आप बच्चों के साथ परफॉर्म कर रही हैं.

नेहा कक्कड़ ने किया धन्यवाद
यहां बता दें कि इस कॉन्सर्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरें नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि धन्यवाद सिडनी और मेलबर्न. उन्होंने उस रात को शानदार बताया है गायिका ने संगीत जगत में अपने कई गानों से एक खास पहचान बनाई है, जिसमें ‘लंदन ठुमकदा’, ‘कर गई चुल’, ‘काला चश्मा’, और ‘आंख मारे जैसे गाने शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: CBI ने सुशांत केस में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, 5 साल के जांच के बाद नहीं मिले कोई सबूत