SSR Case Closed : सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. ये फैसला उनके मौत के करीब 5 साल बाद आया है.
SSR Case Closed : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में बड़ा यू-टर्न देखने को मिला है. CBI ने इस केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. रिपोर्ट दिखिल करते समय CBI ने कहा कि उन्हें इस केस में हत्या से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं. वहीं, इस केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम उछला था, जिन्हें सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. लेकिन अब उन्हें क्लीन चिट दें दी गई है.
5 साल बाद आया फैसला
यहां आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित घर में सुशांत का शव मिला था. उनकी मौत से पूरे देश में सनसनी फैल गई थी. उनके पिता केके सिंह ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद CBI ने अगस्त 2020 में अपनी जांच शुरू की थी. 5 साल की लंबी जांच के बाद अब CBI ने केस को बंद करने की सिफारिश की है.
पटना पुलिस से CBI ने ली जांच
गौरतलब है कि सुशांत के पिता की शिकायत दायर करने के बाद से पटना पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. लेकिन, वह इस जांच से संतुष्ट नहीं थे, जिसके बाद से इस जांच को केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी. उसके बाद से इस मामले को CBI के हाथ में सौंप दिया गया था. हालांकि, अब CBI भी इस जांच को बंद कर रहा है.
इन दो मामलों पर CBI ने की थी जांच
यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंहनने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया था. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी और पैसों में हेरफेर करने के भी आरोप लगाए थे. वहीं, रिया चक्रवर्ती ने भी मामला दर्ज करावाया था जिसमें उन्होंने सुशांत के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट
सूत्रों की मानें तो CBI ने अपने जांच में एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई थी. अपनी जांच के दौरान CBI को कोई ऐसा सबूत नही मिला कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया.
पिता ने दी प्रतिक्रिया
इसे लेकर सुशांत के पिता ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अदालत से जो भी फैसला आएगा, वह सही होगा और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे का नाम भी मीडिया में उछला था. लेकिन उन्होंने कहा कि हमने भी मीडिया रिपोर्ट्स सुनीं, लेकिन सच क्या है, यह कोर्ट तय करेगा. हम ये कह सकते हैं कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की होगी.
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश में फिर बढ़ी हलचल, छात्रों ने की हसीना को फांसी देने की मांग; सेना पर लगा ये आरोप