Home Entertainment Shah Rukh से Aishwarya तक किस स्कूल में पढ़ते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे? फीस सुन उड़ जाएंगे आपके होश

Shah Rukh से Aishwarya तक किस स्कूल में पढ़ते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे? फीस सुन उड़ जाएंगे आपके होश

by Live Times
0 comment
celebs kids school

Celebrity Kids School: मुंबई शहर में कई शानदार स्कूल हैं जिसमें ज्यादातर सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं. इन स्कूलों की गिनती देश के सबसे महंगे स्कूलों में की जाती है.

Celebrity Kids School: आजकल पढ़ाई का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ चला जा रहा है. कोई आम नागरिक हो या बड़ा स्टार, हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे अच्छे से अच्छे स्कूल से पढ़ें और अच्छी शिक्षा लें. साथ ही फिल्मी सितारों की जिंदगी से जुड़ी हर बात जानने के लिए अक्सर लोग उत्सुक रहते हैं. लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मशहूर एक्टर्स के बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं और उन स्कूल की फीस कितनी है. चलिए आपको बताते हैं कौन से स्टार के बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं?

Dhirubhai Ambani International School, Mumbai - Live Times

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल

इस स्कूल में अभिषेक बच्चान-ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और कई सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं. इस स्कूल को सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में माना जाता है, रिपोर्ट के मुताबिक एकेडमिक ईयर 2023-2024 के लिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की किंडरगार्टन के लिए करीब 1,400,000 रुपये से लेकर कक्षा 12 के लिए 2,000,000 रुपये लेता है.

Oberoi International School, Mumbai - Live Times

ओबरॉय इंटरनेशनल स्कूल

बॉलीवुड की फेमस डांसर यानि माधुरी दीक्षित के दोनों बेटे मुंबई के ओबरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूल की एक साल की फीस करीब 5,70,000 रुपए हैं और एडमिशन की फीस करीब 1 लाख 20 हजार रुपए हैं.

Ecole Mondiale World School, Mumbai - Live Times

इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल

बात करें इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल की तो इसमें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है. खबरों की मानें तो अक्षय की बेटी नितारा भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं. बता दें कि इस स्कूल में एडमिशन के लिए आपको अच्छा खास बैंक बैंलेंस खर्च करना होगा क्योंकि यहां एडमिशन फीस ही तीन लाख रुपये है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां नर्सरी से लेकर केजी तक की फीस 6 लाख 90 हजार रुपये है.

यह भी पढें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल से बबीता जी तक कौन-सा एक्टर लेता है एक एपिसोड की कितनी फीस ?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00