Celebrity Kids School: मुंबई शहर में कई शानदार स्कूल हैं जिसमें ज्यादातर सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं. इन स्कूलों की गिनती देश के सबसे महंगे स्कूलों में की जाती है.
Celebrity Kids School: आजकल पढ़ाई का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ चला जा रहा है. कोई आम नागरिक हो या बड़ा स्टार, हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे अच्छे से अच्छे स्कूल से पढ़ें और अच्छी शिक्षा लें. साथ ही फिल्मी सितारों की जिंदगी से जुड़ी हर बात जानने के लिए अक्सर लोग उत्सुक रहते हैं. लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मशहूर एक्टर्स के बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं और उन स्कूल की फीस कितनी है. चलिए आपको बताते हैं कौन से स्टार के बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं?

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल
इस स्कूल में अभिषेक बच्चान-ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और कई सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं. इस स्कूल को सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में माना जाता है, रिपोर्ट के मुताबिक एकेडमिक ईयर 2023-2024 के लिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की किंडरगार्टन के लिए करीब 1,400,000 रुपये से लेकर कक्षा 12 के लिए 2,000,000 रुपये लेता है.

ओबरॉय इंटरनेशनल स्कूल
बॉलीवुड की फेमस डांसर यानि माधुरी दीक्षित के दोनों बेटे मुंबई के ओबरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूल की एक साल की फीस करीब 5,70,000 रुपए हैं और एडमिशन की फीस करीब 1 लाख 20 हजार रुपए हैं.

इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल
बात करें इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल की तो इसमें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है. खबरों की मानें तो अक्षय की बेटी नितारा भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं. बता दें कि इस स्कूल में एडमिशन के लिए आपको अच्छा खास बैंक बैंलेंस खर्च करना होगा क्योंकि यहां एडमिशन फीस ही तीन लाख रुपये है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां नर्सरी से लेकर केजी तक की फीस 6 लाख 90 हजार रुपये है.
यह भी पढें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल से बबीता जी तक कौन-सा एक्टर लेता है एक एपिसोड की कितनी फीस ?