Chandu Champion Review: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने से पहले जान लें जनता की राय. साथ ही ये भी जानें कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितना किया बिजनेस?
15 June, 2024
Chandu Champion Review: कबीर खान के डायरेक्शन में बनी बायोपिक मूवी ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से चर्चा हो रही थी. देश के पहले पैरालम्पिक गोल्ड मेडल विजेता ‘मुरलीकांत पेटकर’ की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म ने 5.4 करोड़ रुपये का बिजनेस अब तक किया है.
पहले दिन की कमाई
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 5.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस बात की जानकारी फिल्ममेकर्स ने आज एक पोस्ट के जरिए दी है.
क्या कहती है पब्लिक
क्रिटिक्स ने भी कबीर खान की फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. वहीं, बात करें दर्शकों की तो, प्रेस नोट में प्रोड्यूसर ने कहा कि ‘चंदू चैंपियन’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. वहीं, शुक्रवार को मुंबई में फर्स्ट डे, फर्स्ट शो के साथ फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला. फिल्म देखने पहुंचे लोगों का कहना है कि कार्तिक आर्यन की एक्टिंग और कबीर खान का डायरेक्शन बेहतरीन है.
फुल एंटरटेनिंग फिल्म
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ‘चंदू चैंपियन’ दर्शकों को बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्म लग रही है. फिल्म की कहानी भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर बेस्ड है. इस फिल्म में आर्यन सैनिक, पहलवान, बॉक्सर, 1965 वॉर वेटरन और एक स्विमर के रूप में देखे जा रहे हैं. वहीं, ‘चंदू चैंपियन’ को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.