Chhaava Box Office Collection Day 38: विक्की की ‘छावा’ ने इतिहास रच दिया है. फिल्म की कमाई एक महीने बाद भी करोड़ों में हो रही है. बीते दिन भी ‘छावा’ ने जबरदस्त कलेक्शन किया है, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे.
Chhaava Box Office Collection Day 38: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा अपने छठे वीकेंड में एक बार फिर नए रिकॉर्ड बनाती नजर आई है. संभाजी महाराज के शौर्य और पराक्रम पर बनी इस मूवी की कहानी ने साबित कर दिया है कि अगर कहानी में दम हो तो रिलीज के 38 दिनों बाद भी उसका जलवा दिखेगा. बता दें कि ‘छावा’ अब देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने से महज 30 करोड़ दूर है. तो चलिए बताते हैं इस संडे छावा ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
कितनी हुई 38वें दिन फिल्म की कमाई?
बॉक्स ऑफिस पर लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी विक्की की फिल्म छावा शुरू से ही धमाल मचा रही है. शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने 38वें दिन 4.34 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 583.35 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 780 करोड़ तक पहुंच गया है. हालांकि फिल्म का बजट केवल 130 करोड़ का था, जहां साफ है कि फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें कि पिछले दिनों इसकी कमाई में थोड़ी सी गिरावट नजर आने लगी थी, लेकिन संडे को फिर सिनेमाघरों तक लोग पहुंचे और मूवी की बंपर कमाई हुई.
फिल्म की स्टार कास्ट
‘छावा’ फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, के अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, संतोष जुवेकर सिंह, डायना पेंटी जैसे कलाकारों अलग-अलग रोल में नजर आए हैं. सभी भूमिकाएं अपने आप में खास है. वहीं, औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना ने अपने नेगेटिव किरदार से अलग ही छवि बना ली है. इस फिल्म की कहानी मराठा शासक और योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और संघर्ष को दिखाती है, जो लोगों के दिलों को छू रही है.
सिकंदर देगी छावा को टक्कर
हाल ही में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसने सभी के अंदर एक अलग ही क्रेज पैदा कर दिया है. भाईजान की फिल्म का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही भाईजान के फैंस के बीच छा गया है. सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान साउथ सिनेमाई स्टार्स के एक्शन स्वैग में नजर आए जो कि काफी अलग है. ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस से भी भरपूर है. अब देखना होगा कि सल्लू की ये फिल्म छावा को टक्कर दे पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandana के साथ 31 साल के गैप पर Salman Khan ने कराई ट्रोलर्स की बोलती बंद