Chhaava Box Office Day 34: विक्की कौशल की ‘छावा’ अपना डंका बजा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 34 दिन हो गए हैं लेकिन कमाई लगातर बढ़ती जा रही है. विक्की की इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की मूवी ‘द डिप्लोमैट’ को पछाड़ दिया है और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 8वीं फिल्म बन गई है.
Chhaava Box Office Day 34: लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ लोगों के दिलों पर छाई हुई है. फिल्म का क्रेज फैंस पर अब भी बरकरार है. मूवी ने 34वें दिन भी जबरदस्त कलेक्शन किया है. बता दें कि छावा ने अब शाहरूख की फिल्म ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ एक और रिकॉर्ड ब्रेक किया है. फिल्म ने अब तक लगभग 570 करोड़ की कमाई कर ली है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 767 करोड़ के आसपास है. फिल्म ने बुधवार को 2.7 करोड़ रूपये कमाए. वहीं, किंग खान की फिल्म ‘जवान’ का कुल क्लेकशन 640 करोड़ का था.

फिल्म की स्टोरी
‘छावा’ की कहानी हिस्टोरिकल ड्रामा पर बेस्ड है जिसमें एक नायक की कहानी बताई गई है. जो अपने देश की शान के लिए लड़ता है और मर मिटता है. विक्की कौशल ने इस फिल्म में मेन लीड का कैरेक्टर निभाया है जहां वह “छत्रपति संभाजी महाराज’ बनकर आज सबका दिल जीत रहे हैं. यह फिल्म आपके अंदर देशभक्ति की भावना को जगाती है. पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर अब भी अपनी जगह बनाए हुए ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

‘द डिप्लोमैट’ पड़ी फीकी
होली पर 14 मार्च को जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन ‘छावा’ के आगे टिक न सकी. हालांकि फिल्म की कहानी कई लोगों को पसंद भी आई लोगों ने तारीफ भी की पर विक्की की फिल्म अलग ही लेवेल की हाइप बनाए हुए है. शियम नायर की फिल्म द डिप्लोमैट का टोटल नेट कलेक्शन सिर्फ 17.65 करोड़ का ही हुआ है.

विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट
बता दें कि अभी एक्टर के एक के बाद एक प्रोजेक्ट आने वाले हैं. विक्की को आप आगे कई फिल्मों में देखने वाले हैं जिसकी तैयारी में एक्टर लगे हुए हैं. ‘महावतार’ और ‘लव एंड वार’ जैसी फिल्मों में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: शाहरुख, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, विक्की-कैटरीना समेत ये फिल्मी सितारे मचाएंगे धमाल ?