Chhaava OTT Release: विक्की कौशल की फिल्म छावा एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म को अब ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.
Chhaava OTT Release: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी तबाही मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और 50 दिन के बाद भी फिल्म का क्रेज फैन्स के बीच में बना हुआ है. अब अपना जलवा बिखेरने के लिए फिल्म को इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीप किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 11 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर अपना OTT प्रीमियर करेगी.
‘छावा’ का कलेक्शन
वहीं, अगर ‘छावा’ को घरेलू और विदेशी कलेक्शन की बात करें तो दोनों ही स्तर पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 51वें दिन तक भारत में 597.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह 600 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने की ओर तैयार है. इसने 801.35 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कमाई की है, जिसमें घरेलू मार्केट से लगभग 710.35 करोड़ रुपये और विदेशी बाजारों से 91 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
औरंगजेब पर मचा बवाल
अभी तक यह फिल्म 8वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और तेरहवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, जो विक्की कौशल के करियर में एक बड़ी उपलब्धि है. इस फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में जमकर हिंसा हुई. इस दौरान सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म पर उंगली उठाते हुए कहा कि इसने मुगल सम्राट औरंगजेब को लेकर जनता के गुस्से को फिर से भड़का दिया है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर लौट रही है पंचायत की पलटन, फैन्स को बेसब्री से इंतजार; रिलीज डेट का हुआ एलान