Home Entertainment Chhorii 2 के Trailer से नुसरत भरूचा और सोहा अली खान ने फैलाया डर का आतंक, जाने कब और कहां होगी रिलीज

Chhorii 2 के Trailer से नुसरत भरूचा और सोहा अली खान ने फैलाया डर का आतंक, जाने कब और कहां होगी रिलीज

by Shilpi
0 comment
Chhorii 2 Trailer

Chhorii 2 Trailer: नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी 2’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही सबको डरा दिया है. विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस मूवी में सोहा अली खान भी नजर आने वाली हैं.

Chhorii 2 Trailer: हॉरर फिल्मों के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी’ के पार्ट 2 का गुरुवार 03 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. यह ट्रेलर सचमुच डरावना है जो दर्शकों के अंदर डर का आतंक और सस्पेंस से भर देने का वादा करता है. यह फिल्म विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी है जिसमें नुसरत भरूचा एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी, वहीं इस बार उनके साथ सोहा अली खान की एंट्री भी होगी जो इस कहानी में जान डाल देगी. तो चलिए बताते हैं कब, कैसे और कहां आप इस मूवी को एन्जॉय कर पाएंगे.

 Chhorii 2 Movie: When and where will it be released?

कब और कहां होगी रिलीज ?

बता दें कि यह फिल्म साल 2021 में आई हॉरर फिल्म ‘छोरी’ का ही सीक्वल है, जिसने फैंस को काफी डराया था और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. वहीं करीब चार साल बाद टी-सीरीज और एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस मूवी का सीक्वल ‘छोरी 2’ आ रहा है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 को पर दस्तक देने वाली है. ट्रेलर में डरावने सीन्स के साथ-साथ गहरे इमोशन्स भी देखने को मिले हैं जिसने लोगों को खुश कर दिया है.

Chhorii 2 : The story of the film will make your soul tremble

फिल्म की कहानी से कांप उठेगी रूह

ट्रेलर काफी खौफनाक है जिसके शुरुआत में ही एक महिला एक बच्ची को कहानी सुनाती है. वो औरत कहती है कि एक राजा की बेटी पैदा हुई जो कि वो कभी नहीं चाहता था. अब बच्ची जब इसकी वजह पूछती है तो उसे कहा जाता है कि राजा को बेटा चाहिए था न की बेटी. वहीं इसके बाद ट्रेलर में सोहा अली खान घूंघट में नजर आती हैं और नुसरत भरूचा की घबराहट उनके चेहरे पर साफ दिखाई देती है. अब नुसरत की बच्ची पर भी खतरा मंडराने लगता है और उसे मारने की कोशिश शुरू हो जाती है. आगे ट्रेलर में सारे सीन बेहद डरावने दिखाए गए हैं, जिन्हें देखकर आप भी डर जाएंगे.

The Story of Chhorii 2 is more dangerous than previous

पहले से ज्यादा खतरनाक है कहानी!

ये फिल्म फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी लेकर आ रही हैं. इसमें एक बार फिर कन्याओं की भ्रूण हत्या के खिलाफ सामाजिक संदेश देने वाली है. इस बार डर और अंधेरा बहुत ज्यादा गहरा है. एक्ट्रेस ने फिल्म में साक्षी का किरदार निभाया है, जबकि इसमें सोहा अली खान भी काफी डरावने रोल में नजर आएंगी.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक मां अपनी बेटी को बचाने के लिए सारी हदें पार करती है और तिलिस्मी ताकतों का भी सामना करती है.

यह भी पढ़ें: 8 करोड़ का बंगला और 50 लाख की मर्सिडीज, Rashmika Mandanna हैं और भी कई महंगी चीजों की मालकिन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00