28 February 2024
2024 के पहले दो महीने बॉलीवुड के लिए खास नहीं रहे। हालांकि, ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ और शाहिद कपूर-कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार किया। वहीं, यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है। ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिक सकती है। खैर, मार्च के महीने में कई फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस की कड़की दूर कर सकती हैं। देखें लिस्ट
ऑपरेशन वेलेंटाइन
वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ 1 मार्च को रिलीज होगी। ये एक एरियल एक्शन फिल्म है। इसमें वरुण और मानुषी एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका में नज़र आएंगे। कहा जा सकता है कि फिल्म की थीम ऋतिक-दीपिका की फाइटर से मिलती-जुलती है।
लापता लेडीज
आमिर खान फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रोड्यूसर हैं। डायरेक्टर हैं उनकी एक्स वाइफ किरण राव। फिल्म का प्रमोशन बड़े लेवल पर किया जा रहा है। ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग है। यही कारण है कि ‘लापता लेडीज’ बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज दे सकती है। ये फिल्म भी 1 मार्च को रिलीज होगी।
कागज 2
अनुपम खेर, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता और दिवंगत सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज़ 2’ भी 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।
शैतान
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस हॉरर थ्रिलर फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
योद्धा
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी अगली फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसमें दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है। निर्माता हैं करण जौहर हैं। ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।
क्रू
कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर खान की फिल्म ‘क्रू’ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये एक कॉन कॉमेडी फिल्म है। कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी ‘क्रू’ में अहम किरदारों में नजर आएंगे। एकता कपूर और रिया कपूर फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। राजेश कृष्णनन डायरेक्ट है। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज़ हो रही है।