Director Sanoj Mishra Arrest: सनोज मिश्रा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने झांसी की रहने वाली एक लड़की को हीरोइन बनाने का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
Director Sanoj Mishra Arrest: महाकुंभ 2025 से वायरल हुई मोनालिसा आजकल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत को आजमाने का प्रयास कर रही हैं. उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने दि डायरी मणिपुर नामक फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था. लेकिन इस बीच सनोज मिश्रा एक मामले में बुरी तरह फंस गए हैं. उनके ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने सनोज मिश्रा को गिरफ्तार भी कर लिया है. दिल्ली हाईकोर्ट से बेल खारिज होने के बाद ये गिरफ्तारी की गई है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल सनोज मिश्रा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने झांसी की रहने वाली एक लड़की को हीरोइन बनाने का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए लड़की की मुलाकात ऑनलाइन सनोज मिश्रा से हुई. लड़की की हीरोइन बनने की तमन्ना थी. सनोज ने उसको वादा किया कि वह उसकी हीरोइन बनने में मदद करेंगे. इसके साथ ही एक फिल्म में रोल भी दिलाएंगे. कुछ समय तक बातचीत करने के बाद 17 जून को सनोज ने फोन करके बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुका है. लेकिन लड़की ने परिवार के डर से उनसे मिलने से मना कर दिया. इसपर सनोज ने आत्महत्या की धमकी दी, जिससे डरकर लड़की उनसे मिलने को तैयार हो गई.
फिल्मों में काम दिलाने का दिया था झांसा
पीड़िता के अनुसार सनोज स्टेशन से उसको एक रिसॉर्ट में लेकर गया. जहां लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके साथ ही उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए. बाद में इन्हीं के जरिए पीड़िता को धमकाया जा रहा था. सनोज ने इसके बाद कथित तौर पर शादी और फिल्मों का झांसा देकर कई बार लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
मोनालिसा को भी काम दिलाने का किया वादा
सनोज मिश्रा ने महाकुंभ 2025 से वायरल हुई मोनालिसा को भी फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था. जिसके बाद वह कई बार सनोज मिश्रा के साथ भी कई इवेंट्स में गई थी. इसके अलावा मोनालिसा भी इन दिनों एक्टिंग सीख रही हैं. लेकिन अब देखना होगा कि सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद मोनालिसा का किस तरह का रिएक्शन सामने आता है.
ये भी पढ़ें..Sikandar Box Office Collection Day 1: विक्की की ‘छावा’ के आगे फिकी पड़ी सलमान की ‘सिकंदर’!