19 February 2024
‘बिग बॉस’ विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी में सांपों का ज़हर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था। दरअसल, नोएडा की एक रेव पार्टी में खरतनाक सांपों के ज़हर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एल्विश ने शिकायत करने वाली संस्था पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने इस केस में सबूत जुटाकर कानूनी कार्रावई करने का भरोसा जताया है।
शेयर किया वीडियो
रेव पार्टी में सांपों का ज़हर सप्लाई करने के मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने 13 मिनट 34 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि-‘नोएडा में हुई रेव पार्टी के दौरान वो मुंबई में थे। उसका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है’। आपको बता दें कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि जिस जहर का सेंपल लैब में जांच के लिए भेजा गया था, वो ‘कोबरा’ का ही था।
इतने लोगों ने किया शेयर
एल्विश ने वीडियो में कहा कि ‘सबसे पहले पुलिस को साबित करना होगा कि मैं उस रेव पार्टी में था।’ साथ ही एल्विश ने आरोप लगाया कि जिस ‘पीपल फॉर एनिमल’ संस्था ने उनपर केस दर्ज करवाया है, उसका काम ही नामी लोगों पर बेवजह आरोप लगाकर पैसों वसूलना है। एल्विश यादव के इस वीडियो को 100 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। वहीं, एल्विश यादव द्वारा लगाए गये आरोपों पर डेप्यूटी कमिश्नर ऑफ पुलिस विद्या सागर मिश्रा ने कहा है कि- ‘सबूत जुटाए जा रहे हैं, जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’