Fateh Teaser: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ‘फतेह’ का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में जबरदस्त सीन देखकर आप ‘किल’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों को भूल जाएंगे.
09 December, 2024
Fateh Teaser: अगर आपको भी रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ और लक्ष्य लालवानी की ‘किल’ पसंद आई तो फिर ‘फतेह’ देखने के लिए तैयार हो जाइए. एक्शन और वायलेंस के मामले में ‘फतेह’, ‘किल’ और ‘एनिमल’ दोनों ही फिल्मों की बाप है. दरअसल, सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ‘फ़तेह’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. खास बात ये है कि फतेह सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म भी है. खून-खराबे और कई धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस से भरपूर फिल्म का टीजर लोगों का दिल जीत रहा है.
फतेही की कहानी
‘फ़तेह’ एक एक्स स्पेशल ऑप्स ऑपरेटिव की कहानी है, जो एक साइबर क्राइम सिंडिकेट की गहराई में उतर जाता है. इस ऑपरेशन में वो क्राइम की दुनिया की बड़ी ताकतों का पर्दाफाश करता है. टीजर देखने के बाद पता चलता है कि ‘फ़तेह’ एक ऐसी दिल दहलाने वाली फिल्म है जो डिजिटल एरा के काले रहस्यों को सामने लाती है. वहीं, अपनी फिल्म के टीजर को सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘किरदार ईमानदार रखना, जनाज़ा शानदार निकलेगा !’
यह भी पढ़ेंःBaaghi 4: आशिक या विलेन ? Sanjay Dutt का नया रूप देखकर लोगों को याद आया ‘एनिमल’ !
सोनू के लिए खास है फतेह
अपनी फिल्म ‘फतेह’ के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा- ‘पिछले कुछ सालों में दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है, वो असाधारण है . मैं फिल्म के लिए भी इसी प्यार की उम्मीद कर रहा हूं. ये फिल्म मेरे लिए बेहद खास है, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि ‘फतेह’ निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि ये फिल्म उस खतरनाक खतरे के खिलाफ आवाज उठाती है जिसे हममें से कई लोग कम आंकते हैं.’
फतेह की खासियत
सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी ‘फतेह’ हॉलीवुड के टॉप टेक्नीशियन्स के सपोर्ट के साथ बनाई गई एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है. गजब के स्टंट सीक्वेंस, बेहतरीन साइबर विज़ुअल और एक शानदार कहानी इस फिल्म को और खास बनाने का काम करेगी. सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा इस फिल्म में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज एक्टर भी अहम भूमिका में हैं. सोनू सूद इस फिल्म के लीड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. यानी उनकी पत्नी सोनाली सूद और उमेश के.आर. बंसल ने फतेह को प्रोड्यूसर किया है. ये धमाकेदार एक्शन फिल्म 10 जनवरी, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ेंः Mr India से लेकर Koi Mil Gaya तक, 5 बड़ी फिल्में जिन्हें Amitabh Bachchan ने किया रिजेक्ट