Entertainment News: फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ के निर्माताओं के साथ मुंबई में एक बड़ा आयोजन कर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. फराह खान का कहना है कि बच्चों के लिए घरेलू सुपरहीरो बनाना जरूरी है.
19 May, 2024
फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान की अपकमिंग फिल्म लोकप्रिय भारतीय कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम और उसकी सेना पर आधारित है. फिल्म का डायरेक्शन राजीव चिलका ने किया है. फिल्म में छोटा भीम की सेना ढोलकपुर को सुपर खलनायक दमयान से बचाने की कोशिश करेगी. राजीव चिलका ने बताया कि फिल्म को तुरंत मंजूरी नहीं मिली थी. मंजूरी लेने में उन्हें 5 साल लग गए. उन्होंने बच्चों के लिए भारतीय सुपरहीरो बनाने की जरूरत पर जोर दिया है.
Entertainment News: फराह खान की अपकमिंग फिल्म
दूसरी तरफ फराह खान का कहना है कि मुझे लगता है कि ये बहुत इम्पॉर्टेंट है, होम ग्रोन इंडियन चिल्ड्रन सुपरहीरो बने. हम उन्हें सिर्फ अंग्रेजी फिल्म देखने को देते हैं. एवेंजर, हैरी पॉटर या जो भी रिलीज होती हैं. इंडिया में केवल 1 या 2 ही फिल्म है. यह पहला काइव एक्शन छोटा भीम, जो आप लोगों ने बनाई है. ये काबिल-ए-तारीफ है. क्योंकि हमारे बजट नहीं होते, जैसे फॉरेन फिल्मस के होते हैं. लेकिन, हमारा मसाला होता है. तो मुझे लगता है कि बच्चे इसे पसंद करेंगे.
Entertainment News: मंजूरी लेने में लगे 5 साल
राजीव चिलका ने कहा कि फिल्म को तुरंत ही मंजूरी नहीं मिली थी. मंजूरी लेने में उन्हें 5 साल का वक्त लग गया. बच्चों के लिए भारतीय सुपरहीरो बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया. डायरेक्टर राजीव चिलका ने बताया कि हमारी शुरुआत 2003 में एक आइडिया के रूप में छोटा भीम के बारे में मैने सोचा. लेकिन उस आइडिया को बेचने में लगभग 5 साल लगा. साल 2003 से मैं कोशिश करता रहा. हमारे छोटा भीम को बार-बार नकार दिया जाता था. तो मैंने बोला कि छोटा भीम की जरूरत है. इसके अलावा भारतीय बच्चे ऐसे कैरेक्टर चाहते हैं, जिनके साथ वे खुद को जोड़ सकें. नहीं तो ऐसा कोई नहीं है, जिसके बारे में हम गर्व से कह सकें कि इसे बचपन में मैंने देखा था.
यह भी पढ़ें : सिंगापुर और हांगकांग के बाद नेपाल ने भारतीय मसालों की गुणवत्ता पर लिया एक्शन, बिक्री पर लगाया प्रतिबंध