LS polls 2024 Bollywood Star: इस बार के लोकसभा चुनाव में कई फिल्म स्टार्स ने अपनी किस्मत आजमाई. वहीं, जनता ने भी इन पर भरोसा जताया और जीत दिलाई.
05 June, 2024
LS polls 2024 Bollywood Star: इंडियन फिल्म स्टार्स 2024 के लोकसभा चुनाव में खूब चमके. राजनीति में नई-नई उतरीं एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी जनता ने खूब प्यार दिया. इसके अलावा अरुण गोविल ने भी मेरठ सीट से भाजपा को जीत दिलाई. साथ ही जनता ने हेमा मालिनी, मनोज तिवारी और रवि किशन पर एक बार फिर भरोसा जताया.
शानदार रही कंगना की जीत
18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान हुआ. दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हुए. 4 जून को चुनाव के नतीजे आए. वहीं, अपने पहले चुनाव में, कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया.
हेमा मालिनी का जलवा
हेमा मालिनी मथुरा (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा में कांग्रेस के मुकेश धनगर के खिलाफ 5,10,064 वोट हासिल करके सीधे तीसरी बार चुनी गईं. धनगर को 2,93,407 वोट मिले.
दिल्ली में मनोज तिवारी का स्वैग
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और उत्तर पूर्वी दिल्ली से BJP के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1.38 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. इस सीट से मनोज की ये लगातार तीसरी जीत है.
रवि किशन का दम
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा के दावेदार रवि किशन 5,85,834 वोट हासिल करके लगातार दूसरी बार चुने गए. उन्होंने समाजवादी पार्टी की काजल निषाद को 1,03,526 वोटों से हराकर शानदार जीत हासिल की.
अरुण गोविल को जनता का आशीर्वाद
रामानंद सागर के हिट टीवी शो ‘रामायण’ में प्रभु राम का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल ने भी पहली बार राजनीति में कदम रखा. उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से उन्होंने BJP की तरफ से चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें 5,46,469 वोट हासिल हुए. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सुनीता यादव को 10,585 वोटों के अंतर से हराया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खामोश
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा के एस एस अहलूवालिया को 59,564 वोटों के अंतर से हराया. जहां शत्रुघ्न सिन्हा को 6,05,645 वोट मिले तो वहीं, अहलूवालिया के हिस्से में 5,46,081 मत आए.