Home Entertainment ‘हीरामंडी’ एक्टर Adhyayan suman के पिता Shekhar Suman ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके डेब्यू को बताया ‘भूल’

‘हीरामंडी’ एक्टर Adhyayan suman के पिता Shekhar Suman ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके डेब्यू को बताया ‘भूल’

by Pooja Attri
0 comment
adhyan

Adhyayan suman news: वेब सिरीज ‘हीरामंडी’ के जरिए एक्टर शेखर सुमन पर्दे में फिर से वापसी कर रहे हैं. हालही में उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू को याद किया. जहां अध्ययन सुमन ने अपनी डेब्यू फिल्म को एक अच्छा मौका बताया, वहीं उनके पिता शेखर सुमन ने डेब्यू फिल्म को उनकी एक ‘भूल’ बताया.

28 April, 2024

Heeramandi: the dimond bazar: एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन अपनी अपकमिंग वेब सिरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ (Heeramandi: The Dimond Bazar) को लेकर चर्चित है. वेब सिरीज ‘हीरामंडी’ के जरिए एक्टर शेखर सुमन पर्दे में फिर से वापसी कर रहे हैं. हालही में उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू को याद किया और कहा अपनी डेब्य़ू फिल्म को लेकर उनका और उनके पिता शेखर सुमन का बयान बिल्कुल अलग था. जहां अध्ययन सुमन ने अपनी डेब्यू फिल्म को एक अच्छा मौका बताया, वहीं उनके पिता शेखर सुमन ने डेब्यू फिल्म को उनकी एक ‘भूल’ बताया.

डेब्यू हुआ निराशाजन

हालही में हुए एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्ययन सुमन के फिल्म इंडस्ट्री में जल्दी एंटी करने के बारे में बात की. एक्टर शेखर सुमन के मुताबिक, जब उनके बेटे अध्ययन इंडस्ट्री में आते तो वो इंडस्ट्री की डिमांड को पूरा करने के लिए काफी छोटे थे. उन्होंने बेटे अध्ययन के डेब्यू के लिए जिस मूवी का चुनाव किया उस पर निराशा जताई. एक्टर के अनुसार, बेटे की मूवीज उसके टैलेंट के साथ जस्टिस नहीं कर पाईं.

कैसे बदली किस्मत

इसके साथ ही अध्ययन सुमन ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा कि अपने बढ़ते वजन के चलते वो एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहते थे. इस वजह से एक्टर अध्ययन के मन में निर्देशक बनने की इच्छा हुई. हालांकि, अध्ययन की एक्टर अजय देवगन से अचानक मुलाकात हो गई जिससे उनकी किस्मत बदल गई. इसके बाद डायरेक्टर कुमार मंगत से उनकी बातचीत हुई और पहली फिल्म करने का मौका मिला.

पिता शेखर सुमन ने दी सलाह

वहीं पिता शेखर सुमन ने बेटे अध्ययन तो डेब्यू के लिए वेट करने की सलाह दी, लेकिन फिर भी अध्ययन ने इसी मूवी के साथ डेब्य़ू किया. शेखर सुमन के अनुसार, अध्ययन को इस फिल्म में कम स्क्रीन स्पेस मिला जिसके चलते वो उनके टैलेंट के साथ जस्टिस नहीं कर पाई. पिता शेखर सुमन ने बेटे की डेब्यू फिल्म को ‘ब्लंडर’ बताया. अध्ययन सुमन की पहली फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ थी जो 2008 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में उनके साथ नकुल मेहता और अमिता पाठक अहम भूमिका में थे. अनिल देवगन द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.

यह भी पढ़ें: ‘फाइटर’ एक्टर Akshay Oberoi की प्राथमिकता है फिल्मों में बेहतर प्रदर्शन करना

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00