27 January 2024
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में थी। देशभक्ति की भावना से सराबोर ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसमें पहली बार दर्शकों ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को देखा। फिल्म ने महज 2 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करके हंगामा मचा दिया। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फिल्म को सराहा जा रहा है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ के दमदार ट्रेलर और शानदार गानों के साथ-साथ ऋतिक-दीपिका की फ्रेश जोड़ी ने फैंस को सिनेमाघरों तक आने और फिल्म को देखने पर मजबूर कर दिया।
गदर काट रही है ‘फाइटर‘
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस एक्शन ड्रामा फिल्म ‘फाइटर’ का दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म लोगों के दिलों को छू रही है। ऋतिक के किलर लुक और दीपिका पादुकोण की हॉट अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं। साथ ही फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी फाइटर का अहम हिस्सा हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म को शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर ने ही बनाया है। हालांकि, फाइटर बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ जैसी ओपनिंग नहीं कर पाई। इसके बावजूद ऋतिक की फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 36.04 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फाइटर की कमाई 64.57 करोड़ रही। कुल मिलाकर फाइटर का कलेक्शन अब तक 100.61 करोड़ रुपये हो चुका है।
क्या कहती है फाइटर की कहानी
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर देशभक्ति से सराबोर एक एरियल एक्शन फिल्म है। जो एयर पायलट्स की लाइफ पर बेस्ड है। कहानी स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कैप्टन राकेश जय सिंह, स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ मुख्य किरदार हैं। जो आतंकवाद के खिलाफ एयर ड्रैगन बनाने के लिए साथ काम करते हैं। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में जवानो की शहादत का भारतीय वायुसेना मुंहतोड़ जवाब देती है।