Indias Highest Paid Actress: भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और नयनतारा जैसी हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है. क्या आप जानते हैं उनका नाम?
22 March, 2025
Indias Highest Paid Actress: इंडियन सिनेमा में एक्टर्स की फीस हमेशा से रहस्य रही है. हालांकि, कभी-कभी बी-टाउन के महलों की मोटी दीवारों से भी कुछ बातें लीक हो जाती हैं. भले ही कई मेल स्टार्स को एक-एक फ़िल्म के लिए 100 करोड़ और उससे ज्यादा चार्ज किया जा रहा है, लेकिन फीमेल स्टार भी किसी से पीछे नहीं हैं. भारत में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस का खिताब हाल ही में बदल गया जब एक बड़ी एक्ट्रेस ने अपनी कमबैक मूवी के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए. अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन सी एक्ट्रेस है! तो वो और कोई नहीं बल्कि देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा हैं.
देसी गर्ल के नाम नया खिताब
प्रियंका चोपड़ा लगभग 6 साल बाद SS राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू के साथ इंडियन सिनेमा में वापसी कर रही हैं. साथ ही लगभग 20 साल के बाद इस फिल्म से प्रियंका साउथ सिनेमा में वापसी कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने अपनी कमबैक फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस हिसाब से पीसी सबसे ज्यादा फीस लेने वालीं इंडियन एक्ट्रेस हैं. यही वजह है कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए हांमी भरने के लिए इतना समय लगा. बताया जा रहा है कि प्रियंका अपनी फीस को लेकर कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती थीं.

पहले भी हो चुकी है फीस पर चर्चा
प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले अपने प्राइम वीडियो शो सिटाडेल के लिए 5 मिलियन यानी लगभग 41 करोड़ फीस ली थी. हालांकि, वो एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट था. अब राजामौली की अगली फिल्म SSMB29 के लिए उनकी 30 करोड़ की फीस किसी भी इंडियन मूवी के लिए फीमेल स्टार को मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है.
यह भी पढ़ेंःअंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर चौधरी के साथ ब्रेकअप को किया कंफर्म ? रूमर्स के बीच उठाया ये बड़ा कदम
दीपिका से छीना खिताब
जब तक प्रियंका ने राजामौली की अपकमिंग एडवेंचर फिल्म को साइन नहीं किया था, तब तक दीपिका पादुकोण सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली इंडियन एक्ट्रेस थीं. उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए 20 करोड़ फीस ली थी. उनके बाद आलिया भट्ट का नाम आता है जो हर फिल्म के लिए 15 करोड़ तक चार्ज करती हैं. वहीं, करीना कपूर, कैटरीना कैफ़, कियारा आडवाणी, नयनतारा और सामंथा रूथ प्रभु जैसी एक्ट्रेसेस हर प्रोजेक्ट के लिए 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

6 साल से रिलीज नहीं हुई फिल्म
साल 2015 में प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में बस गईं. इसके बाद वो साल 2016 में फिल्म ‘जय गंगाजल’ में नजर आईं. फिर साल 2019 में शोनाली बोस की ‘द स्काई इज़ पिंक’ में दिखाई दीं. आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ उनकी ऑल-वुमेन रोड ट्रिप फिल्म ‘जी ले जरा’ भी पोस्टपोन हो चुकी है. यानी 6 सालों में प्रियंका की थिएटर्स और ओटीटी पर कोई भी भारतीय फिल्म नहीं आई है. हालांकि, इस बीच प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी रहीं. वो ‘सिटाडेल’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस’ और ‘लव अगेन’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. इस साल उनकी इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ भी रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः Akshay Kumar की ‘केसरी 2’ के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा साहस से रंगा भारत का इतिहास