Jaat Box Office Collection : सनी देओल की फिल्म जाट ने वीकेंड पर धमाल मचा दिया है. इस दौरान मूवी ने खूब कमाई की है.
Jaat Box Office Collection : सनी देओल की फिल्म जाट ने वीकेंड पर धमाल मचा दिया है. इस दौरान मूवी ने खूब कमाई की है. गदर 2 के बाद से जाट ने फैन्स का दिल जीत लिया है. वहीं, मूवी को बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, आपको बता दें कि फिल्म ने तीन दिनों में 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.

जाट की हुई इतनी कमाई
यहां आपको बता दें कि शनिवार को फिल्म कानेट कलेक्शन 12 करोड़ रुपये रहा. वहीं, फिर रविवार को अपने चौथे दिन नेट 14 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद ‘जाट’ का वीकेंड कलेक्शन करीब 26 करोड़ के करीब हो गया. ‘जाट’ के चार दिन का टोटल कलेक्शन भी 46.2 करोड़ हो चुका है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. मगर इन आंकड़ों की मानें तो फिल्म की कमाई में अपने तीसरे दिन के मुकाबले करीब 15.38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

किस टाइप की फिल्म है जाट
यहां आपको बता दें कि जाट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा है और उसका डायरेक्शन किया गया है और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से निर्मित किया गया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज मुख्य भूमिका में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Salman Khan : सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला