Jaat VS Kesari 2 Collection : सिनेमाघरों में रिलीज हुई जाट और केसरी 2 को जनता का खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में दोनों फिल्मों का क्या कलेक्शन आज उसके बारे में जानेंगे.
Jaat VS Kesari 2 Collection : सिनेमाघरों में रिलीज हुई जाट और केसरी 2 को जनता का खूब प्यार मिल रहा है. दोनों ही फिल्मों ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया और जमकर कमाई की है. इतना ही नहीं ओपनिंग डे पर भी फिल्म ने लोगों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों फिल्मों में से किसने अच्छी कमाई की है. हालांकि, जाट ने सिनेमाघरों में पहले दस्तक दी थी.
केसरी चैप्टर 2 की हुई इतनी कमाई

यहां आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था. ऐसे में जब फिल्म को रिलीज किया गया तो दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. मगर वीकडे आते ही मूवी की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. फिर भी बाकी फिल्मों के मुकाबले ये अच्छी कमाई कर रही है. केसरी 2 ने चौथे दिन को 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, इसकी टोटल कमाई 34 करोड़ हो चुकी है.
जाट ने जमाई अपनी धाक

वहीं, दूसरी ओर अगर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट की बात करें तो इसने फैन्स के बीच अब भी अपनी धाक जमा कर रखी है. रिलीज के बाद से ही ये बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके है और अब भी ये अच्छी कमाई कर रही है. रिलीज के 12वें दिन इसने 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसकी टोटल कमाई 76.40 करोड़ रुपये हो गई है.
कितना है दोनों फिल्मों का बजट?
गौरतलब है कि भले ही दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिर पर अच्छा कर रही हैं, लेकिन अपनी बजट के आकड़े को पार करने से अभी भी दूर है. जहां, एक तरफ अभी तक सिर्फ 68 करोड़ की कमाई है पर इसको बनाने में 100 करोड़ रुपये लगे थे. वहीं, अक्षय की केसरी को 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. हालांकि, केसरी को रिलाज हुए केवल 4 दिन ही हुए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है Randeep Hooda के वेट लॉस का सीक्रेट? 28 दिनों में घटाया 18 किलो वजन; फिटनेस देख हर कोई…