Kick Sequel: सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘किक’ के सीक्वल का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अब इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.
21 March, 2025
Kick Sequel: सलमान खान की फिल्म ‘किक’ साल 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थीं. इस ब्लॉकबस्टर मूवी के सीक्वल का फैन्स सालों से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, जैकलीन फर्नांडिस को उम्मीद है कि उन्हें ‘किक 2’ में भी सलमान के साथ काम करने का मौका मिलेगा. हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘किक’ के सीक्वल पर बात की और कहा कि ये उनके करियर की खास फिल्म है जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.
रीमेक थी किक
सलमान खान स्टार ‘किक’ फिल्म तेलुगु स्टार रवि तेजा की फिल्म का रीमेक थी, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी. वहीं, सलमान वाली ‘किक’ में जैकलीन के अलावा रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में थे. ‘किक’ साल 2014 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इसके अलावा ये सलमान की पहली मूवी भी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की थी. आपको बता दें कि पिछले साल सलमान खान और फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की थी.

यह भी पढ़ेंः‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान को होगा अपने फैसले पर पछतावा, रूही रूलाएगी खून के आंसू
इन फिल्मों में दिखेंगी जैकलीन
अपने अब तक के करियर में जैकलीन फर्नांडिस ‘मर्डर 2’, ‘हाउसफुल’, ‘रेस 2’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब 2025 भी एक्ट्रेस के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस साल भी उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. इस साल वो ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. ‘हाउसफुल’ सीरीज के 5वें पार्ट को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में जैकलीन और अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और फरदीन खान भी अहम रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा, इसी साल अप्रैल में जैकलीन फर्नांडिस की पहली वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः सिनेमाघरों के बाद अब आपके घरों में धमाल मचाएगी विक्की कौशल की ‘छावा’, जाने कब और कहां देखें