Actress जान्हवी कपूर की ब्लैक कलर स्टाइलिश लुक को देखकर फैंस के होश उड़ गए. Actress शनिवार रात चल रहे लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर जलवा बिखेर रहीं थीं.
MUMBAI: Actress जान्हवी कपूर की ब्लैक कलर स्टाइलिश लुक को देखकर फैंस के होश उड़ गए. Actress शनिवार रात चल रहे लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई में प्रसिद्ध डिजाइनर राहुल मिश्रा के ब्रांड एएफईडब्ल्यू के तहत उनके संग्रह ‘द सिल्क रूट’के लिए रैंप पर जलवा बिखेर रहीं थीं.

इस मौके पर जान्हवी कपूर ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनके फैशन पर लोगों की क्या राय है. उन्हें बस अपने आउटफिट्स के साथ मौज-मस्ती करना पसंद है, चाहे कोई भी अवसर हो. जान्हवी ने पीटीआई को बताया कि मैंने फैशन ट्रेंड के बारे में परवाह करना छोड़ दिया है. मुझे वास्तव में परवाह नहीं है कि लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं. मैं अपने जीवन का आनंद लेती हूं. ‘धड़क’,’मिली’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और ‘गुड लक जेरी’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री ने बांधनी प्रिंट फैब्रिक से तैयार एक ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन में डिजाइनर के लिए रैंप वॉक किया.

फैशन शो में आने को दौरान मशहूर अभिनेत्री ने फोटोग्राफरों को कई पोज भी दिए. वह इधर-उधर देखती, अपने बालों को बिखेरती और फिर एक फोटोग्राफर की ओर देखकर मुस्कुराती, जो उसका नाम जोर से पुकार रहा था, इसके बाद बेल्ट खोलती और परिधान दिखातीं. जान्हवी ने साथी मॉडलों के साथ ‘रात बाकी’, ‘आज की रात’, ‘यार बिना चैन कहां रे’, ‘जिमी जिमी’ और ‘तम्मा तम्मा’ जैसे लोकप्रिय डिस्को गानों की धुनों पर रैंप वॉक किया और इस रात को यादगार बना दिया.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी अभिनेत्री
अपने पहनावे के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा कि यह चुस्त, काला, भारतीय और आधुनिक है. फिल्मों के बारे में जान्हवी ने कहा कि वह अपने करियर के सबसे रोमांचक चरण में हैं. वह अगली बार ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘परम सुंदरी’ और ‘पेड्डी’ में नजर आएंगी. कहा कि मैंने इन सभी फिल्मों की शूटिंग में बहुत मजा किया है. मेरी सभी भूमिकाएं बहुत मजेदार हैं.
ये भी पढ़ेंः ये हैं बॉलीवुड की वो फेमल एक्ट्रेसेस जिन्होंने करियर के पीक पर शादी कर बसा लिया था घर