Emergency In Court : कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी लगातार विवादों में बनी हुई है. अब एक बार फिर इसे लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है.
Emergency In Court : कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर विवाद कम नहीं हो रहा है. लगातार फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. मूवी अब कानूनी दावपेच में फंस चुकी है. इसे लेकर जर्नलिस्ट और लेखिका कूमी कपूर ने फिल्ममेकर्स, नेटफ्लिक्स और कंगना के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने दावा किया है कि ये फिल्म उनकी किताब ‘द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री’ पर बेस्ड है लेकिन फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. हालांकि, कंगना को मूवी से काफी उम्मीदें थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है.
तथ्यों के साथ छेड़छाड़
इस कड़ी में जर्नलिस्ट और लेखिका कूमी कपूर ने दावा कियै है कि उन्होंने ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ और ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ के साथ एक डील साइन किया था, जिसमें उनकी किताब को फीचर फिल्म में परिवर्तित करने की इजाजत दी गई थी. लेकिन उनके हिसाब से जो भी अग्रीमेंट का उल्लंघन किया गया है. आपको बता दें कि उस अग्रीमेंट के तहत फिल्ममेकर्स को कॉन्टेंट से क्रिएटिव अडॉप्टेशन का अधिकार था. इसके बाद से उन्होंने तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनके भाई अक्षत रनौत को लीगल नोटिस भेजा है, जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स को भी लीगल नोटिस भेजा.
लेखिका ने किया दावा
गौरतलब है कि मीडिया से बात करते हुए लेखिका कूमी कपूर ने कहा कि जब ये फिल्म आई तो मैं गोवा में थी जिसकी वजह से देख नहीं पाई. लेकिन अब वह ये दावा कर रही हैं कि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ किया गया है . उन्होंने आगे कहा कि मैंने कंगना रनौत के भाई अक्षत रनौत से फोन पर बात की. जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. मेरी किताब में सारे तथ्य मेंशन हैं.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड, हसबैंड और भूत के बाद अब इच्छाधारी नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन, रिलीज हुआ नागजिला का फस्ट लुक