Kangana Ranaut Top 5 imdb Movies: कंगना रनौत एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. ऐसे में आज आपके लिए उनकी टॉप 5 IMDb रेटिंग्स वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
26 March, 2025
Kangana Ranaut Top 5 imdb Movies: कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कई बार वो अपने काम के जरिए इस बात को साबित भी कर चुकी हैं. यही वजह है कि वो हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकाराओं में से एक हैं. ‘गैंगस्टर’ से लेकर ‘इमरजेंसी’ तक वो कई ऐसी फिल्में दे चुकी हैं जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए उनकी बेस्ट IMDb रेटिंग्स वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

गैंगस्टर
कंगना की पहली बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर साल 2006 में रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और शाईनी आहूजा भी लीड रोल में थे. IMDb रेटिंग 7.2 के साथ कंगना की ये फिल्म 5वें नंबर पर है.

लाइफ इन ए मेट्रो
कंगना की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें शिल्पा शेट्टी, कोंकणा सेन शर्मा, इरफान खान, धर्मेंद्र और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी थे. IMDb पर इस मल्टीस्टारर फिल्म को 7.4 रेटिंग मिली है.

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई
इसके बाद साल 2010 में रिलीज हुई वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई का नाम आता है. इस फिल्म में कंगना के अलावा अजय देवगन, इमरान हाशमी और प्राची देसाई जैसे कलाकार भी हैं. इस सुपरहिट फिल्म को IMDb की ओर से 7.4 रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ेंः SALMAN KHAN या SUNNY DEOL कौन करेगा बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई, छावा को टक्कर दे पाएंगी ये फिल्में ?

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
चौथे नंबर पर कंगना रनौत की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का नाम है जिसने साल 2015 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. ये कंगना और आर माधवन की हिट फिल्म तनु वेड्स मनु का सीक्वल है जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.6 है.

क्वीन
कंगना रनौत के करियर को उड़ान देने वाली फिल्म क्वीन साल 2013 में आई थी. इस मूवी में राजकुमार राव भी थे. कंगना रनौत को बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों की लिस्ट में खड़ी करने वाली इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 है. रेटिंग के हिसाब से ये कंगना की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर है.
यह भी पढ़ेंः अपने जन्मदिन पर Emraan Hashmi का फैन्स को तोहफा, 18 साल बाद रिलीज होगा उनकी हिट फिल्म का सीक्वल