Karan Johar Reaction on Thappad Kand: कंगना रनौत का थप्पड़ कांड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसे लेकर तमाम सेलिब्रिटीज प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इस पर कंगना के दुश्मन कहे जाने वाले डायरेक्टर करण जौहर का रिएक्शन भी सामने आया है.
13 June, 2024
Karan Johar Reaction on Thappad Kand: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजनीति में उतरते ही परचम लहरा दिया. हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर कंगना राजनीति में अपनी पहली पारी शुरू कर चुकी हैं. हालांकि, इस जीत के बाद ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ कि वो सोशल मीडिया पर छा गईं. दरअसल, एक CISF महिला जवान कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला. इसे लेकर कई सेलिब्रिटीज अब तक अपना रिएक्शन दे चुके हैं. अब इस लिस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के जानी दुश्मन कहे जाने वाले निर्माता-निर्देशक करण जौहर का नाम भी जुड़ चुका है.
करण जौहर का बयान
एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) थप्पड़ कांड मामले में अब तक कई सेलिब्रिटीज उनका सपोर्ट कर चुके हैं. अब करण जौहर (Karan Johar) ने कहा है कि, ‘वो किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते. चाहे वो भाषा के स्तर पर हो या फिजिकल.’
करण को कहा था ‘मूवी माफिया’
करण जौहर (Karan Johar) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच सालों से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने करण के पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ (Kofee With Karan) पर ही उन्हें नेपोटिज्म का गॉडफादर कह दिया था. बाद के कई इंटरव्यूज में कंगना ने करण को ‘मूवी माफिया’ तक कह दिया था.
यह भी पढ़ेंः RAJASTHAN NEWS : जयपुर के इस इलाके में लोगों ने घरों पर चिपकाए पोस्टर, लिखा- ‘गैर हिंदुओं को ना बेचें मकान’