Yash Johar Death Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है.
26 June, 2024
Yash Johar Death Anniversary: बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्म मेकर्स में से एक करण जौहर के साथ लगभग हर एक्टर काम करना चाहता है. अपनी फिल्मों के जरिए यंगस्टर्स को मोहब्बत सिखाने वाले करण काफी जिंदादिल इंसान हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए करण काफी इमोशनल हो गए. दरअसल, आज करण जौहर के पिता यश जौहर की 20वीं पुण्यतिथि है. ऐसे में अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा.
करण जौहर का नोट
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा-‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि 20 साल हो गए हैं.’ करण ने ये भी बताया कि उनका ‘सबसे बड़ा डर’ अपने पेरेंट्स को खोना था. उन्होंने अपने पिता की तस्वीरों का कोलाज बनाकर कैप्शन में लिखा ‘दो अगस्त, 2003 को मेरे पिता ने मुझे बताया कि उन्हें ट्यूमर है. मुझे लगा कि मैं बहुत बुरा सपना देख रहा था. उनके बच्चे के रूप में ये मेरा फर्ज था कि मैं पॉजिटिव रहूं और भरोसा बनाए रखूं. लेकिन सच की सबसे बुरी बात ये है कि वो कभी झूठ नहीं होता. इसके 10 महीने बाद परिवार ने उन्हें खो दिया.’
करण ने आगे लिखा- ‘मुझे सबसे निस्वार्थ शख्स का बेटा होने पर बहुत गर्व है. उन्होंने अपने रिश्तों को हर चीज से ऊपर रखा और प्यार की ऐसी विरासत छोड़ी है, जिसे मेरी मां और मैं आज भी जी रहे हैं. लव यू पापा.’
सुनील दत्त के साथ किया काम
यश जौहर ने 1950 के दशक की शुरुआत में पब्लिस्टिट और स्टिल फ़ोटोग्राफ़र के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद वो सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस ‘अजंता आर्ट्स’ में शामिल हो गए. यहां उन्होंने ‘मुझे जीने दो’ और ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ जैसी फ़िल्मों में प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में काम किया. साल 1976 में यश जौहर ने अपना बैनर ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ बनाया. उनके देहांत के बाद करण जौहर ने इस प्रोडक्शन हाउस की कमान संभाली.
Karan Johar teaches love to youngsters become emotional on father yash johar death anniversary