Kartik Aryan Birthday: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर जानते हैं एक्टर की बेस्ट फिल्मों के बारे में.
23 November, 2024
Kartik Aryan Birthday: जवां दिलों की धड़कन बन चुके एक्टर कार्तिक आर्यन आज यानी शनिवार 23 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. छोटी सी उम्र में उन्होंने बिना किसी गॉडफादर से बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है. करोड़ों लोग उन्हें चाहते हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स कार्तिक के साथ काम करना चाहते हैं. हालांकि, कार्तिक को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा स्टार बनाने में कुछ फिल्मों का बड़ा हाथ है. आज उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
प्यार का पंचनामा
कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है ‘प्यार का पंचनामा’ का. साल 2011 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म से ही कार्तिक आर्यन लाइमलाइट में आ गए थे. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरूचा, दिव्येंदु शर्मा, सोनाली सहगल और इशिता राज शर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. यंग लोगों के बीच ये फिल्म काफी पॉपुलर हुई, जिसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म का कॉन्सेप्ट था. फिल्म की कहानी 3 कुंवारे लड़कों की जिंदगी पर थी जिन्हें ऐसी लड़कियों से प्यार हो जाता है जो उनका जीना मुश्किल कर देती हैं. इस फिल्म की सक्सेस से सबसे ज्यादा फायदा कार्तिक आर्यन के करियर को ही पहुंचा.
प्यार का पंचनामा 2
पहला पार्ट हिट होने के बाद लव रंजन ‘प्यार का पंचनामा 2’ लेकर आए. साल 2015 में रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीता. इस बार फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ ओमकार कपूर, सनी सिंह, नुसरत भरूचा और इशिता राज लीड रोल में थे. दूसरे पार्ट की सक्सेस ने कार्तिक को बॉलीवुड का स्टार बना दिया.
यह भी पढ़ेंः तमाम मुश्किलों के बाद Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ को मिल ही गई रिलीज की तारीख, अब थिएटर्स में होगा हंगामा
सोनू के टीटू की स्वीटी
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग बढ़ाने में जरा भी कंजूसी नहीं की. ये कार्तिक और लव रंजन की साथ में तीसरी बड़ी हिट फिल्म थी जिसपर जनता ने खूब प्यार लुटाया. कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह स्टारर ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसके गाने भी बड़े हिट हुए.
लुका छुपी
साल 2019 में कार्तिक आर्यन की एक और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम है ‘लुका छुपी’. लक्ष्णण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, अलका अमीन और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी नजर आए. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
भूल भुलैया 2
‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस ने तो कार्तिक आर्यन के करियर को नई ऊडान दे दी. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म से कार्तिक ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कदम रखा और वहां अपना कब्जा जमा लिया. कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर आए. फिल्म के टाइटल ट्रेक में कार्तिक के मूव्स ने फैन्स को खूब दीवाना बनाया. ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद ही मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट का एलान कर दिया था.
भूल भुलैया 3
दीवाली 2024 के मौके पर कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी ने फैन्स को तोहफा दिया. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने फिर लोगों का दिल जीता. कमजोर कहानी और म्यूजिक के बाद भी कार्तिक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और विजय राज जैसे शानदार कलाकार भी हैं. फिल्म भले ही कैसी भी हो लेकिन अंत में लोग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ही देखते हैं और ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसे हिट बना ही रहा है. ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस भी कार्तिक के करियर को फायदा ही पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ेंःAR Rahman Best Songs: मां की सलामी से ‘जय हो’ की ‘ताल’ तक, रहमान के ये 10 गाने सीधे दिल में उतरते हैं